*गंभीर आरोप लगाकर अविश्वास प्रस्ताव पारित किये जाने हेतु तिथि निश्चित किये जाने की निर्वाचित सदस्यों द्वारा जिलाधिकारी से की गई माँग **
अमिट रेखा आनंद कुमार गुप्त क्राइम रिपोर्टर (कुशीनगर)
कुशीनगर जनपद के क्षेत्र पंचायत दुदही, तहसील तमकुहीराज के निर्वाचित सदस्य विकास खण्ड में कुल निर्वाचित सदस्यों की संख्या 139 है जिसमें एक सदस्य की मृत्यु हो चुकी है। वर्तमान संख्या 138 है। जिसके विरूद्ध कुल 101 सदस्यों द्वारा अविश्वास प्रस्ताव पर हस्ताक्षर एवं नोटरी देकर गंभीर आरोप लगाने के साथ साथ जो कि दो तिहाई से अधिक है।यह कि क्षेत्र पंचायत दुदही के प्रमुख रमावती देवी द्वारा अपने पदीय कर्तव्यों का सही निवर्हन नहीं किया जाता तथा उनका सम्पूर्ण कार्य उनके पति द्वारा किया जाता है। क्षेत्र पंचायत की मीटिंग तथा अन्य कार्य उनके कहने पर उनके पति ही करते है तथा पूछने पर अपने को रमावती देवी का प्रतिनिधि कहते है, जबकि कानून में क्षेत्र पंचायत प्रमुख के प्रतिनिधि का कोई पदनाम नहीं है। इस प्रकार रमावती देवी का प्रतिनिधि बनाये जाने का विधि-विधान के खिलाफ है।आरोप यह भी कि प्रमुख रमावती देवी के द्वारा कोई भी मीटिंग सार्वजनिक तौर पर नहीं बुलाई जाती है, और न तो उक्त आशय की कोई सूचना ही दी जाती है। बल्कि मनमाने तौर पर बन्द कमरे में प्रस्ताव लिखकर अपने चहेते सदस्यों से हस्ताक्षर बनवाकर कार्यवाही पूर्ण कराकर धन निकासी कर ली जाती है
क्षेत्र पंचायत प्रमुख द्वारा किसी भी विकास कार्य का कोई टेण्डर सार्वजनिक तौर पर नहीं निकाला जाता, उसे ऐन-केन प्रकारेण गोपनीय तौर पर प्रस्ताव कर अपने स्वयं के भागीदारी वाले फर्म के अपने लोगों को चयनित कर लिया जाता है तथा सरकारी धन का बन्दरबाट होता है। यह कि प्रमुख द्वारा कार्यों की गुणवत्ता की समीक्षा नहीं की जाती तथा घटिया निर्माण कराकर धन का दुरूपयोग किया जाता है।इस प्रकार क्षेत्र पंचायत प्रमुख जान बुझूकर अपने कर्तव्यों का स्वयं पालन न कर अपने पति को अधिकृत किया गया है।इस प्रकार प्रमुख अपने पदीय कर्तव्यों के निवर्हन करने में असमर्थ हैं। प्रमुख की व्यक्तिगत जानकारी में घटिया निर्माण तथा पदीय कर्तव्यों के पालन में उपेक्षा किया जा रहा है।
सदस्यगण क्षेत्र पंचायत दुदही
अभिमन्यु कुमार,विकास गुप्ता विकास कुमार,इसरावती देवी इसरावती,शैलेश मधेशिया मग तुमार,हसरून खातून हसरून खैन,उमेश शर्मा इत्यादि द्वारा जिलाधिकारी कुशीनगर को पत्र देखकर अविश्वास प्रस्ताव पारित किए जाने हेतु तिथि निर्धारित करने की मांग
किये।
More Stories
पुत्र की कमजोरी का शिकार बन गया पिता लगा दी तरकुलवा थाने पर गुहार
आखिर किसके सह पर किया जा रहा है मनरेगा में धांधली
आखिर किसके सह पर किया जा रहा है मनरेगा में धांधली