November 22, 2024

विकास खण्ड में टीकाकरण कराना पड़ रहा भारी-

Spread the love

क्षेत्र के सामुदायिक केंद्रों पर मार पीट जारी-

घण्टो धूप में जल रहे लोग-

अमिटरेखा अमित मणि

पथरदेवा बघौचघाट देवरिया।

जनपद देवरिया के विकास खण्ड पथरदेवा सामुदायिक केंद्रों पर बड़ी मात्रा में लापरवाही देखने को मिल रही है। टिकाकरण के लिए क्षेत्र की पहुची जनता पथरदेवा व बघौचघाट सामुदायिक केंद्र पर नाखुश दिख रही है। घण्टो लाइन में खड़े होने के बाद भी यहां लोगो को राहत की सांस नही मिल पा रही है। सूत्रों का कहना है कि कोविड टिका हेतु अस्पताल के  प्राइवेट दलाल दलाली पर उतर आए है अपने परिचित लोगो का आधार कार्ड लेकर भारी मात्रा में इक्ठ्ठा कर ले रहे है। वही नजदीकी जनता घण्टो लाइन में खड़ी रह रही है फिर भी उनको कोविड का टिका समय से नही लग पा रहा है। लगातर दो दिन से यही खेल ब्लाक क्षेत्र में जारी है कई लोग वापस घर चले जा रहे है। इसके साथ ही साथ अस्पताल पर आए कोविड का टीका लगवाने बहुत लोग धूप में जल रहे है उनके लिए छाया हेतु न कोई टेंट की व्यवस्था है और नही सूखे गले को प्यास भुझाने के लिए पानी की व्यवस्था है बस घण्टो लाइन में खड़े होकर इंतजार पर इंतजार करना शेष रह गया है। इसी बीच टीका लगवाने हेतु बघौचघाट प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर हरिमहुआ व सखनी के नवजवान लड़को के बीच मार पीट हो गई पुलिस मौके पर पहुची एवं शान्त कराकर दोनों पक्षो को थाने लेकर चली गयी। समाचार लिखे जाने तक कोई कार्यवाही नही हुई थी।

67900cookie-checkविकास खण्ड में टीकाकरण कराना पड़ रहा भारी-