सर्व साधारण को सूचित किया जाता है कि अयोध्या मण्डल प्रभारी अजय कुमार सिंह पुत्र इन्द्रेव सिंह खम्हरिया पोस्ट ऑर्थर थाना सोहावल दैनिक अमिटरेखा के एक पत्रकार सतेंद्र के साथ धोखाधड़ी से कई हजार रुपये बिजली बिल जमा जल्द कराने के नाम वसूली की थी जिसको लेकर पत्रकार सतेंद्र , ग्राम कोछा बाजार कोतवाली बीकापुर अयोध्या ने शिकायत अखबार के कार्यवाहक प्रदेश प्रभारी राजू प्रसाद श्रीवास्तव से 4 अप्रैल को की थी जिस बात लेकर अखबार के द्वारा सत्ययता की जांच की गई , साथ ही साथ अनेको त्रुटियां अजय कुमार सिंह में पाई गई। जिसको लेकर तत्काल प्रभाव से अप्रैल 15 तारीख को ही अखबार से उन्हें निष्काषित कर दिया गया । इस बीच अमिटरेखा अखबार के नाम पर अगर किसी प्रकार का रिपोर्टर अपने को बताकर प्रशासन की आखों में धूल झोकते नजर आए तो कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाए।
प्रदेश प्रभारी
राजू प्रसाद श्रीवास्तव
दैनिक अमिटरेखा
सम्पादक
अमरनाथ पांडेय
ईमेल amitrekhaksn@gmail.com
More Stories
एसएसपी ने पुलिस ऑफिस पर पौधारोपण कर अभियान का किया शुभारंभ
गन्ना सर्वेक्षण के दौरान गन्ना कृषक जल्द करा लें त्रुटि दुरुस्त*
दूसरे दिन भी कृषी मंत्री ने कराई पकहा नदी की सफाई