विकास खंण्ड बना दलालों का अड्डा कमिसन का खेल जारी अधिकारी बने मदारी
घटिया ईंटो से मार्गो का निर्माण कार्य जारी मंगुरीपट्टी ग्रामीणों ने की जांच की मांग
समउर बाजार/कुशीनगर
विकास खंड तमकुही के मांगुरीपट्टी गांव में कराये जा रहे खड़ंजा कार्य मे घटिया दर्जे के ईंट का प्रयोग ग्राम प्रधान द्वारा कराया जा रहा है।दो नम्बर के ईंटो से कराये जा रहे निर्माण को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश ब्याप्त है ग्रामीणों ने सम्बंधित उच्चधिकारियों से तत्काल मौके पर पहुचकर कार्य रोकवाये जाने की मांग की गई है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार त्तमकुही विकास खंण्ड इन दिनों हमेशा चर्चा में बना रहता है कि कमिशन फेको तमाशा देखो मिट्टी का पिच रोड बना के देखो प्रदेश का कोई अधिकारी तमकुही विकास खंण्ड की तरफ ताक नहीं सक्ता है अगर ताका झाकी किया तो जिले से बाहर का रास्ता दिखा दिया जाता है पुल ,पुलिया, खडंजा, इंटर लोकिंग,शौचालय,खेल के मैदान का निर्माण घटिया सामानों से जारी है अधिकारी तो मौके पर जा ही नहीं सक्ते कर्मचारी को अपने हिस्से कि कमिसन से मतलब है क्षेत्र के मगुरिपटी गांव में एक चकरोड पर ग्राम प्रधान द्वारा खड़ंजा कराया जा रहा है।ग्रामीणों के मुताबिक खड़ंजा कार्य मे ग्राम प्रधान द्वारा घोर अनियमितता की जा रही है।खड़ंजा में जिस ईंट का प्रयोग हो रहा है वह दोयम दर्जे का है।यह ईंट भारी बारिश या भारी वाहनों को नही झेल पायेगा।ग्रामीण लोगो ने अधिकारियों से तत्काल ही निर्माण कार्य रोकवाये जाने सहित सम्बंधित सचिव व ग्राम प्रधान पर कार्यवाही किये जाने की मांग की है।यह तो एक उदहारण है बाकी विकास खण्ड के अन्य ग्राम सभाओ को देखाजाय तो दूध का दुध पानी का पानी हो जायेगा
More Stories
शोक संदेश
गोरखपुर की बड़ी खबर छिनकू दुबे हत्या कांड का साजिश कर्ता व हत्या आरोपी गिरफ्तार
बेरोजगारी से तंग युवक अब बनाने लगे अश्लील रील- नेता रबुद्दीन