पट्टे से मिले खेत पर खेती करने से रोकने का लगाया आरोप
सम्बन्धित विभाग सहित सक्षम अधिकारियों को तहरीर देकर कार्यवाही का मांग
अमिट रेखा/कृष्ण शर्मा/ पकडियार बाजार
नेबुआ नौरंगिया क्षेत्र के सौरहा खुर्द निवासी रामप्रसाद पुत्र स्व० नेउर ने शुक्रवार को अपने ही दरवाजे पर दबंगो के प्रताड़ना से तंग आकर न्याय मिलने की उम्मीद लिए अपने ही दरवाजे पर आमरण अनशन करने पर मजबूर हो गए है।
पीड़ित ने पूर्व में ही जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, तहसील दिवस सहित सम्बन्धित विभाग और अनेको सक्षम अधिकारियों को तहरीर देकर अवगत कराते हुवे उन्होंने गांव के ही कुछ लोगों पर काश्तकारी भूमि को अपना बताकर खेती करने से रोकने का आरोप लगाते हुए उचित कार्यवाही की मांग की है। रामप्रसाद के द्वारा दिये गए तहरीर के अनुसार गांव में उनकी जोत की भूमि है। इस पर पुश्तों से खेती करते चले आ रहे हैं। इस भूमि को गांव के ही कुछ दबंगो के द्वारा अपना खेत बताकर खेती करने से रोक रहे हैं। इस प्रकरण में हल्का लेखपाल शीतल सिंह से पूछताछ करने पर सन्तोष जनक जबाब नही दे पाए और उन्होंने उच्चाधिकारियों से इस प्रकरण में वार्ता करने की बात कह रहे है।
नेबुआ नौरंगिया थानाध्यक्ष अतुल श्रीवास्तव ने बताया कि इस मामले की जांच की जा रही है।
More Stories
अमित शर्मा ने संभाला तमकुहीराज थाने का कमान, अपराधियों में मचा हड़कंप
सांसद द्वारा सम्पन्न हुआ कार्यकर्ता सम्मान समारोह
आवास न मिलने की पात्र ने की शिकायत,आवास दिलाने के नाम पर पैसा लेने का लगाया आरोप