अमिट रेखा संवाददाता भटनी
भटनी देवरिया देवरिया जिले के भटनी थाना क्षेत्र के सिसवा रेलवे ट्रेक के पास एक अज्ञात युवती का मिला शव।जिसकी सुचना सिसवा ग्राम सभा के चौकीदार ने भटनी पुलिस को सुचना दी भटनी थाना अध्यक्ष ने सुचना पाते ही तुरन्त भटनी थाने पर तैनात उप निरीक्षक श्रीप्रकाश सिंह अपने हम राहीयो के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।समाचार लिखे जाने तक मौत के कारणों का पता नही चल सका और ना ही शव का कोई शिनाख्त हो पाया था एवं समाचार लिखे जाने तक तथा घटनास्थल पर मौजूद उप निरीक्षक श्रीप्रकाश सिंह ,कास्टेबल राकेश यादव, महिला कास्टेबल प्रिया यादव भी मौजूद रही ।
186800cookie-checkट्रेन की चपेट मे आई युवती का रेलवे ट्रैक पर मिला अज्ञात शव
More Stories
महिला सफाई कर्मी से ग्राम प्रधान की नोक झोंक, मारने पीटने का वीडियो वायरल।
मत्स्य विभाग द्वारा आयोजित रिवर रेंचिंग कार्यक्रम मे कृषि मंत्री हुए सम्मिलित
आस्था की नगरी कुशीनगर में फल फूल रहा है वेश्यावृत्ति का गोरख धंधा