अमित रेखा सुनील पांडेय
ब्यूरो महराजगंज
नोडल अधिकारी मण्डलायुक्त जयन्त नार्लिकर द्वारा विकास कार्यो की समीक्षा पश्चात वन ग्राम भारीवैसी में प्राथमिक विद्यालय के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया तथा कार्यदायी संस्था को निर्देश दिया कि गुणवत्ता में किसी प्रकार की कमी नही होनी चाहिये, जाच में कमी होने पर कार्यदायी संस्था पर कार्यवाही सुनिश्चत होगी गुणवक्ता से कोई समझौता नही । इसके उपरान्त उन्होंने पी0सी0एफ0धान क्रय केन्द्र बनकटी का निरीक्षण कर धान क्रय की स्थिति की जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान 10 किसानों की डाटा की फीडिंग न होने पर उन्होने क्रय केन्द्र प्रभारी मनोज गुप्ता प्रति नाराजगी ब्यक्त करते हुए स्पष्टीकरण प्राप्त करने हेतु निर्देश डिप्टी आरएमओ को दिया। सन्तोष जनक उत्तर प्राप्त न होने पर कार्यवाही सुनिश्चित किया जाय ।
इस अवसर पर जिलाधिकारी महराजगंज डा0 उज्जवल कुमार, सीडीओ पवन अग्रवाल, अपर आयुक्त रतिभान, संयुक्त विकास आयुक्त उग्रसेन पाण्डेय सहित विभिन्न मण्डलीय एवं जनपदीय अधिकारी उपस्थित रहे।
More Stories
गन्ना सर्वेक्षण के दौरान गन्ना कृषक जल्द करा लें त्रुटि दुरुस्त*
कुशीनगर लोक निर्माण विभाग का खेल हवा-हवाई
अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा कुशीनगर के दूसरी वार जिलाध्यक्ष बने जय त्रिपाठी उर्फ़ बाबा