अमिट रेखा दुर्गेश मूर्तिकार
सिद्धार्थ नगर बांसी। रविवार से सूर्य देवता ने अपना प्रभाव दिखाया तो पूस की ठंडी दुम दबाकर बैठ गई।दिसम्बर के पहले सप्ताह से ठंडी की रफ्तार बढ गई थी।इस बीच घने कुहरे के कारण आम जनजीवन ठप हो गया था।इस ठंडी मे असहायों की मदद करने के लिए पुलिस बल के साथ तहसील प्रशासन और समाज सेवी वर्ग के लोग आगे आ जाते हैं।इसी क्रम मे पुलिस अधीक्षक राम अभिलाष त्रिपाठी ने एक ईमानदार व तेजतर्रार आदर्श थाना कोतवाली बांसी अंतर्गत डिडई पुलिस चौकी के प्रभारी भानू प्रताप सिंह ने विशेष इंतजामात किए हैं।असमाजिक तत्वों पर लगाम लगाने सहित ठंडी मे किसी असहाये गरीब की मदद के लिए काफी लोगों से मिलकर जागरूक किए हैं। और उन्होंने रात्रि गश्त को तेज कर दिया गश्ती दल को असहायों का मदद करने का निर्देश भी दिया है।
ठंडी से निपटने के लिए डिडई पुलिस चौकी ने किया विशेष इंतजाम
100500cookie-checkठंडी से निपटने के लिए डिडई पुलिस चौकी ने किया विशेष इंतजाम
More Stories
आस्था की नगरी कुशीनगर में फल फूल रहा है वेश्यावृत्ति का गोरख धंधा
एसएसपी ने पुलिस ऑफिस पर पौधारोपण कर अभियान का किया शुभारंभ
कुशीनगर लोक निर्माण विभाग का खेल हवा-हवाई