वायरल वीडियो में विभाग पर सवालिया निशान खडा़ किया
अमिट रेखा संवाददाता भटनी
भटनी देवरिया स्थानीय थाना क्षेत्र के रायबारी निवासी व महाराजगंज जनपद में पीआरबी 112 में तैनात सिपाही अरविंद कुमार साह ने अपने पड़ोसी द्वारा उत्पीड़ित किए जाने व भटनी पुलिस द्वारा उक्त पड़ोसी का साथ दिए जाने संबधी एक वीडियो वायरल किया है। वायरल वीडियो में उसने डीजीपी व मुख्यमंत्री तक वीडियो पहुंचाने की गुहार लगाई है साथ ही उसने यह भी कहा है कि उसे ऐसे ही प्रताड़ित किया जाता रहा तो वह अपने पूरे परिवार के साथ आत्महत्या कर लेगा जिसकी जिम्मेदारी भटनी पुलिस व उसके पडोसी की होगी।
100200cookie-checkमहराजगंज पीआरबी 112 पे तैनात सिपाही ने अपने पडोसी पर उत्पीडन का लगाया आरोप
More Stories
हलकान रही बच्चियां , भूखे प्यासे सड़को पर खड़ी रही
महिला सफाई कर्मी से ग्राम प्रधान की नोक झोंक, मारने पीटने का वीडियो वायरल।
मत्स्य विभाग द्वारा आयोजित रिवर रेंचिंग कार्यक्रम मे कृषि मंत्री हुए सम्मिलित