अमिट रेखा दुर्गेश मूर्तिकार
सिद्धार्थ नगर प्राप्त समाचार के अनुसार बांसी मुख्य चौराहे से लगभग 2 किलोमीटर पर स्थित ग्राम प्रतापपुर में पिछले 10 दिनों से विद्युत आपूर्ति ना होने के कारण जहां एक ओर वहां के निवासियों को विभिन्न प्रकार की कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है वही भीषण ठंड और कोहरे में चोर उचक्को के सक्रिय होने की संभावना बढ़ गई है, वहां के निवासी हरेंद्र सिंह, अजीत सिंह एवं अम्बरेश सिंह का कहना है कि विद्युत ट्रांसफार्मर खराब होने की सूचना स्थानीय विद्युत विभाग के साथ-साथ उच्च अधिकारियों को ऑनलाइन दे दी गई थी परंतु विभागीय हीला हवाली के कारण पुनः खराब ट्रांसफार्मर लगा दिया गया जोकि एक ही दिन में खराब हो गया, पुनः ग्रामीणों ने उक्त समस्या की शिकायत उच्च अधिकारियों को प्रेषित किया लेकिन अभी तक इस पर कोई कार्यवाही नहीं की गई। गांव के ही अमर सिंह , जयप्रताप सिंह, सुनील सिंह, राजेश सिंह, वीरू सिंह, अमित सिंह, राजकुमार सिंह, विनय सिंह, महेश व गणेश ने विद्युत विभाग के अधिकारियों से अविलंब विद्युत आपूर्ति बहाल किए जाने की मांग किया है।
विगत दस दिनों से बांसी नगर पालिका से सटे हुए ग्राम प्रतापपुर में विद्युत आपूर्ति ना होने के कारण ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है
100900cookie-checkविगत दस दिनों से बांसी नगर पालिका से सटे हुए ग्राम प्रतापपुर में विद्युत आपूर्ति ना होने के कारण ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है
More Stories
एसएसपी ने पुलिस ऑफिस पर पौधारोपण कर अभियान का किया शुभारंभ
कुशीनगर लोक निर्माण विभाग का खेल हवा-हवाई
अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा कुशीनगर के दूसरी वार जिलाध्यक्ष बने जय त्रिपाठी उर्फ़ बाबा