बलरामपुर ब्यूरो अनिल कुमार गुप्ता
उतरौला (बलरामपुर)
बलरामपुर जिले के उतरौला तहसील क्षेत्र अन्तर्गत शिक्षा क्षेत्र रेहरा बाजार के प्राथमिक विद्यालय नर्सरी देवारी खेरा में तैनात प्रधानाध्यापक तोताराम आये दिन या तो विद्यालय से गायब रहते है य समय से विद्यालय नहीं पहुंचते है। सूत्रों की माने तो प्रधानाध्यापक तोताराम गन्ना क्रय केंद्रों पर औने पौने दामों में मजबूर किसानों से गन्ने का खरीद फरोख्त करते हैं और विद्यालय का ध्यान नही रखते है। विद्यालय से आए दिन गायब रहने के कारण अभिभावकों में इनके प्रति काफी आक्रोश व्याप्त है। सूत्रों की माने तो ये अध्यापक इतने दबंग हैं कि कोई भी अभिभावक इनके बारे में खुलकर बोलने की हिम्मत नही कर पाता है। आज जब मीडिया ने इन ग्रामीणों से बात की तो नाम न छपने की शर्त पर उन्होंने बताया कि प्रधानाध्यापक तोताराम ग्राम प्रधान के रिश्तेदार भी हैं जो देवारीखेरा के तीनों विद्यालयों के मालिक हैं जो चाहते है वही विद्यालयों में होता है।लोगों ने यह भी बताया कि कई बार इनकी शिकायत भी किया गया लेकिन कोई भी अधिकारी इनके खिलाफ कार्यवाही करने की हिम्मत नही कर पाता है। जिससे कार्यवाही नही होती है। अब सोचने वाली बात यह है कि न गुंडा राज,न भ्रष्टाचार का नारा देने वाली योगी सरकार का सपना कैसे पूरा होगा। सोमवार को जब मीडिया कर्मी 09:51 बजे प्राथमिक विद्यालय नर्सरी पहुंचे तो विद्यालय में ताला लटक रहा था। कुछ समय बाद जब विद्यालय में बच्चे आये तो ताला खोलकर अंदर जा रहे थे। जब बच्चों से मीडिया कर्मियों ने जानकारी लेना चाहा तो बच्चो ने बताया कि प्रधानाध्यापक तोताराम कभी कभार विद्यालय में आते है।
More Stories
महिला सफाई कर्मी से ग्राम प्रधान की नोक झोंक, मारने पीटने का वीडियो वायरल।
मत्स्य विभाग द्वारा आयोजित रिवर रेंचिंग कार्यक्रम मे कृषि मंत्री हुए सम्मिलित
आस्था की नगरी कुशीनगर में फल फूल रहा है वेश्यावृत्ति का गोरख धंधा