November 13, 2024

श्रम विभाग के संचालित योजनाओं के तहत बाटे गये 188 साइकिल

Spread the love


देवरिया(सू0वि0) 02 जनवरी। श्रम विभाग के अन्तर्गत उ0प्र0 भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा संचालित संत रविदास शिक्षा सहायता योजना में बोर्ड के अन्तर्गत पंजीकृत निर्माण श्रमिको के बच्चो, (पुत्र/पुत्रियों) जिन्होने कक्षा 10 वी 12 वी उत्र्तीण कर अगली कक्षा में अद्ययन कर रहे है को श्रमिक पंजीयन व साईकिल वितरण कार्यक्रम का आयोजन श्रम कार्यालय के प्रांगण में सम्पन्न हुआ। बतौर मुख्य अतिथि विधायक सदर डा सत्य प्रकाश मणि द्वारा 188 साइकिल वितरत किया गया।
सदर विधायक श्री त्रिपाठी ने कहा कि श्रमिक देश के विकास की धूरी है, उसके बिना कोई निर्माण कार्य नही हो सकता। श्रमिको के हित के लिये संचालित योजनाओं पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्जहोने बच्चो को उच्चतम शिक्षा प्राप्त कराने की अपील की तथा श्रम प्रवर्तन अधिकारी को कैम्प लगाकर निर्माण श्रमिको के पंजीयन कराने हेतु निर्देश दिये।
इस अवसर पर संजय पाण्डेय नगर अध्यक्ष अमित सिंह, अभिजीत उपाध्याय, जिला कार्य समिति सदस्य अम्बिकेश पाण्डेय, रामदास मिश्र, सतीश चन्द्र त्रिपाठी, रमन कुमार श्रीवास्तव, श्रम प्रवर्तन अधिकारी प्रवीचन्द्र श्रीवास्तव , प्रधान सहायक सुनील कुमार व अन्य कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।

22460cookie-checkश्रम विभाग के संचालित योजनाओं के तहत बाटे गये 188 साइकिल