, अमिट रेखा रिपोर्ट ताहिर हुसैन हरदोई
ब्यूरो हरदोई-
देहात कोतवाली क्षेत्र के सिपाही अब बेरहम हो गए हैं।जिसका उदाहरण बीती देर शाम कोतवाली क्षेत्र के खेरौली गांव में हुई घटना में सामने देखने को मिला ,जहां पर वृद्ध महिला राजरानी की संदिग्ध में मौत हो गई, जबकि लोगों द्वारा महिला की मौत सिपाही की पिटाई में होना बताई जा रही है। पुलिस घटना को घुमाने में लगी है जबकि घटना को लेकर परिजनों का कहना कुछ और ही है।बीती शाम देहात कोतवाली क्षेत्र में तैनात दंबग सिपाही संतोष यादव अपने हम रही सिपाही के साथ कच्ची शराब की छापेमारी में खेरौली गांव गया था । जहां पर उसने सूचना के अनुसार राजरानी पत्नी राजाराम के घर छापेमारी की , छापेमारी के दौरान उसे वहां पर लह न और कुछ मात्रा में कच्ची शराब मिली थी। परिजनों और मोहल्ले वालों का आरोप है की उसने वृद्ध महिला राजरानी को साथ चलने के लिए कहा और घसीटा इसी बीच यह भी आरोप है की संतोष ने महिला को मारा पीटा जिससे में बृद्ध महिला को उल्टियां होनी लगी ,महिला की हालत बिगडती देखें दोनों सिपाही मौके से रफूचक्कर हो गए।जिसके कुछ ही देर बाद वृद्धा ने वहीं पर दम तोड दिया ,जिसकी सूचना मिलते ही देहात व शहर कोतवाली पुलिस सी ओ सिटी ए एस पी आदि मौके पर पहुंचे और आक्रोशित हो रहे ग्रामीणों को संभाला।और शव को मोर्चरी भिजवाया । पुलिस निष्पक्ष जांच की बात कर रही है।और सिपाही के दबिश के दौरान उसका विडियो होने की बात कर रही है । जबकि विडियो सिपाही ने पहले दबिश के दौरान बनाया था।
More Stories
चौरा पुलिस और शराब माफिया की मिलीभगत से तस्करी का खेल जारी
आस्था की नगरी कुशीनगर में फल फूल रहा है वेश्यावृत्ति का गोरख धंधा
कुशीनगर पुलिस की लापरवाही से मुस्लिम मनबढ़ युवकों ने पेट्रौल छिड़क घर फूंक डाला