अमिट रेखा/इमामुद्दीन
कोकिल पट्टी/कुशीनगर- विशुनपुरा थाना क्षेत्र के बैकुण्ठपुर कोठी में बिजली की शार्ट-शर्किट से लगी आग से एक परिवार की चार बकरियां सहित एक झोपड़ी जलकर राख हो गई। शनिवार की सुबह 8:00 बजे के करीब बैकुण्ठपुर कोठी के शमशुल के घर में बिजली की शार्ट-शर्किट से आग लग गई। पीड़ित शमसुल ने बताया कि सुबह 8:00 बजे के करीब जब बिजली आई तो बिजली की तार जलने की बदबू आने पर मैं जब घर से बाहर निकला तो देखा कि मेरी झोपड़ी में आग लग गई है। शोर मचाने पर आस पास के लोग आवाज सुनकर इकट्ठा हुए। इसके बाद ग्रामीणों ने काफी मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन जब तक झोपड़ी सहित चार बकरियां जलकर राख हो गई।
134500cookie-checkबिजली की शार्ट-शर्किट से चार बकरी सहित एक झोपड़ी जल कर राख
More Stories
बहुजन समाज में जन्मे महापुरुषों के विचारों को लोगों के घरो तक पहुंचाने का कार्य करेगी अपनी जनता पार्टी- रामेश्वर कुशवाहा
छात्रा स्नेहा कुशवाहा को न्याय दिलाने के लिए कुशीनगर में सपा और अपनी जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने निकाला कैंडल मार्च
अपनी जनता पार्टी कुशीनगर के अध्यक्ष बने जनार्दन कुशवाहा तो सज्जन गुप्ता बने मीडिया प्रभारी