November 22, 2024

संदिग्ध परिस्थितियों मे मिला युवक का शव

Spread the love

अमिट रेखा कुशीनगर/बनकटा

पटहेरवा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत कोईलसवा बुजुर्ग के डॉक्टर भीमराव अंबेडकर उच्च माध्यमिक कन्या विद्यालय बनकटा बाजार छावनी पुल के नजदीक सिंहासन यादव पुत्र रघु यादव उम्र 55 वर्ष ग्राम पंचायत बैरिया थाना कटेया जिला गोपालगंज बिहार निवासी यह अपने शादी विवाह का सट्टा करके घर के तरफ जा रहे थे वह अपने साइकिल पर सवार होकर जैसे ही उस पुलिया से गुजरे उसी समय उस पुलिया से लगभग 20 फीट खाई नाले में गिर गए उनके सर में गंभीर चोटें आई जिसके उपरांत घटनास्थल पर ही उनका मृत हो गया आनन – फानन में क्षेत्र के ग्रामीण लोग इकट्ठा होकर हल्ला मचाने लगे उसी समय ग्राम पंचायत कोयलसवा बुजुर्ग के कुछ लोगो ने पहुंचकर शव को नाली से निकालकर परिजनों को सूचित किए ग्रामीणों का कहना है कि मृत व्यक्ति शराब के नशे में धुत होकर पुलिया पर जा बैठा था अचानक वह नशे में बेहोश होकर पुल से नीचे जा गिरा नाले के नीचे पत्थर से जा टकराया उसी समय उसके सर में गंभीर चोटें आई घटनास्थल पर ही उस व्यक्ति की मृत्यु हो गई यह व्यक्ति अपने परिवार का पालन पोषण बिरहा नाच करके घर का जीविका चलाता था यह व्यक्ति अत्यंत ही गरीब परिवार से था जैसे ही उसके घर में घटना को पता चला घर में कोहराम मच गया घर में सिर्फ उसकी इकलौती पत्नी थी सिहासन यादव विगत कई वर्षों से बिरहा नाच करके अपने परिवार का खर्च चलाते थे उनकी पत्नी का कहना है कि अब हम सब किन के सहारे अपनी दिनचर्या बिताएंगे घर में मातम छाया हुआ है इस क्षेत्र में दूरदराज से देखने के लिए लोग आ रहे थे और उस व्यक्ति के नाले में गिरने के मृतक वजह से अफसोस जता रहे थे क्षेत्र के ग्रामीणों ने बताया कि जब से व्यक्ति नाले में गिरने से इसकी मृत्यु हुई है तब से लेकर हम उसके परिजनों से संपर्क करके पूरा सहायता करने की कोशिश कर रहे हैं नाराज ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन किया क्योंकि यह छावनी पुलिया के समीप आए दिन घटनाएं होती रहती है इस संदर्भ में प्रशासन के खिलाफ ग्रामीणों का नाराजगी देखने को मिला ग्रामीणों ने प्रशासन को प्रदर्शन करके यह बताने की कोशिश किया की यह छावनी की पुलिया बहुत ही जर्जर एवं खतरनाक है आए दिन यहां पर कभी न कभी घटनाएं होती रहती है इस पुलिया को मरम्मत कराने के लिए प्रशासन को क्षेत्र के लोगों ने आवाज उठाई ताकि यहां पर आए दिन किसी व्यक्ति की जान न जाए पटहेरवा थाना क्षेत्र के पुलिस मौके पर पहुंचकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है पटहेरवा थाना के प्रभारी अतुल पांडे ने बताया कि घटना की मैं जांच करा रहा हूं यह घटना कैसे हुआ है अभी परिजनों की तरफ से तहरीर नहीं मिला है तहरीर मिलने पर जांच कराया जाएगा यह घटना कैसे घटा है

7170cookie-checkसंदिग्ध परिस्थितियों मे मिला युवक का शव