June 24, 2025

AMIT REKHA

अमिट रेखा :- सदा सच के साथ:-गोरक्षनगरी से प्रकाशित

फुरसत पुर में चोरों ने साफ किया हाथ-


अमिट रेखा- ब्यूरो
कुशीनगर।
जनपद कुशीनगर के तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के अन्तर्गत गाँव फुरसत पुर में बीते कल को दिन मे पत्रकार तुलसी पांडेय के घर में चोरी हो गई दिनांक 13- 12- 20 को सुबह करीब 10 बजे पत्रकार अपने परिवार के साथ ससुराल गए थे और शाम करीब 4 बजे जब वे वापस आये और मेन गेट का ताला खोल कर अंदर प्रवेश किये तो कमरे के अंदर का समान कपड़ा बिखरा हुआ मिला, अल्मारी खुली हुई थी सूटकेस खुला हुआ था सारा समान इधर उधर फेका गया था सूटकेस के अंदर नगद 49000 हजार रुपये रखा हुआ था जो चोर उठा ले गए । इस सम्बंध में तर्कपट्टी थानेदार से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि छान बिन चल रही है।

About The Author

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com