अमिट रेखा- ब्यूरो
कुशीनगर।
जनपद कुशीनगर के तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के अन्तर्गत गाँव फुरसत पुर में बीते कल को दिन मे पत्रकार तुलसी पांडेय के घर में चोरी हो गई दिनांक 13- 12- 20 को सुबह करीब 10 बजे पत्रकार अपने परिवार के साथ ससुराल गए थे और शाम करीब 4 बजे जब वे वापस आये और मेन गेट का ताला खोल कर अंदर प्रवेश किये तो कमरे के अंदर का समान कपड़ा बिखरा हुआ मिला, अल्मारी खुली हुई थी सूटकेस खुला हुआ था सारा समान इधर उधर फेका गया था सूटकेस के अंदर नगद 49000 हजार रुपये रखा हुआ था जो चोर उठा ले गए । इस सम्बंध में तर्कपट्टी थानेदार से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि छान बिन चल रही है।
71400cookie-checkफुरसत पुर में चोरों ने साफ किया हाथ-
More Stories
चौरा पुलिस और शराब माफिया की मिलीभगत से तस्करी का खेल जारी
तमकुहीराज में पुलिस और पशु तस्कर में हुई मुठभेड़, दो को लगी गोली
गन्ना सर्वेक्षण के दौरान गन्ना कृषक जल्द करा लें त्रुटि दुरुस्त*