November 22, 2024

संदिग्ध अवस्था में खड़ी बाइक को पुलिस ने अपने कब्जे में लिया

Spread the love

अमिट रेखा-रामनरायन चौहान
धरनीं पट्टी, छितौनी/ कुशीनगर

नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के ग्रामसभा लक्ष्मीपुर के पंचायत भवन परिसर में मंगलवार की सुबह ग्रामीणों ने बिना नंबर की खड़ी नई पल्सर बाइक संदिग्ध अवस्था में खड़ी देखी, ग्रामीणों की एक समूह ने उस बाइक को अपने कब्जे में लेकर कुछ समय तक बाइक चालक का इंतजार किया पर काफी समय बीतने के बाद भी कोई नहीं मिला, इस दौरान किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोसल मिडिया पर वायरल कर दिया, वायरल खबर पर पहुचे कुछ जागरूक नौजवानों तथा पत्रकारों ने इसकी सूचना स्थानीय थाने को दी, पर थाने को सूचना देने के 3 घंटे के बाद मौके पर पुलिस ने पहुंचकर इस संदिग्ध अवस्था में खड़ी बाइक को अपने कब्जे में लेकर वहा पर उपस्थित ग्रामीणों से आवश्यक पूछताछ करके थाने लेकर चली गयी, संदिग्ध अवस्था में खड़ी इस बाइक को लेकर ग्रामीणों में अनेकों प्रकार की चर्चाएं व्याप्त है, हल्का एसआई अजय सिंह ने बताया कि दिए गए सूचना के आधार पर पुलिस को भेजकर बाइक को थाने लाकर खड़ा कर दिया गया है, बाइक किसकी है और क्यों वहा पर खड़ी थी इसकी जांच की जा रही है।

7610cookie-checkसंदिग्ध अवस्था में खड़ी बाइक को पुलिस ने अपने कब्जे में लिया