अमिट रेखा-अल्केन्द्र पाण्डेय
तहसील प्रभारी
तमकुही राज/कुशीनगर
कुशीनगर जनपद के तहसील तमकुही राज के सभागार में शासन के मंशानुरूप समाधान दिवस का आयोजन उपजिलाधिकारी तमकुही ए०आर० फारुकी के अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें राजस्व के 17, पुलिस के 12, विकास से संबंधित 9,समाज कल्याण के 4 तथा अन्य के 14 मामले आए। जिसमें राजस्व से सम्बंधित दो मामलों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। उक्त समाधान दिवस में सभी विभागीय अधिकारी और कर्मचारी तो उपस्थित देखें गए परन्तु फरियादियों की अपेक्षाकृत कम भिड़ उ०प्र० सरकार के मंशा को पलीता लगाते नजर आया।
76300cookie-checkसम्पूर्ण समाधान दिवस में नहीं दिखी फरियादियों की भिड़
More Stories
गन्ना सर्वेक्षण के दौरान गन्ना कृषक जल्द करा लें त्रुटि दुरुस्त*
कुशीनगर लोक निर्माण विभाग का खेल हवा-हवाई
अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा कुशीनगर के दूसरी वार जिलाध्यक्ष बने जय त्रिपाठी उर्फ़ बाबा