September 12, 2024

पुलिस चौकी बलुआ का थानाध्यक्ष नवीन सिंह ने किया भूमि पूजन

Spread the love

अमिट रेखा सुनील पाण्डेय

ब्यूरो महराजगंज

चौकी प्रभारी अनूप कुमार मिश्र के अथक प्रयास और जनसहयोग से होगा चौकी का निर्माणःनवीन सिंह

कैंपियरगंज । इंसान की अगर सोच अच्छी हो और वो हर काम के लिए दृढ़ इच्छाशक्ति रखता हो तो एक न एक दिन उसको कामयाबी जरूर मिलती है उस कामयाबी को हासिल करने के लिए उस इंसान को तमाम मुश्किलों का सामना भी करना पड़ता है लेकिन अगर वो विचलित नही हुआ तो एक दिन सफलता उसको जरूर मिलती है आज हम बात कर रहे है गोरखपुर के कैंपियरगंज थाना के अंतर्गत बलुआ चौकी इंचार्ज अनूप कुमार मिश्र की कभी कैंपियरगंज में तैनाती के दौरान इनके द्वारा बड़े बड़े माफियाओ को कानून व्यवस्था का पालन कराने में अपना अहम योगदान दिया कैंपियरगंज के बाद अनूप कुमार मिश्र को बलुआ चौकी की जिम्मेदारी दी गयी जब इन्होंने अपना कार्यभार ग्रहण किया तो चौकी की स्थिति बहुत ही ज़्यादा खराब थी जिसकी वजह से चौकी की हालत खस्ता हो गयी थी लेकिन चौकी प्रभारी ने आपनी मृदभाषा और जनसहयोग की मदद से गांववासियों के लिए पुलिस चौकी का निर्माण करवाने और सभी को ये मैसेज दिया कि अगर इंसान किसी काम को करने की दृढ़ इच्छाशक्ति रखता है तो एक न एक दिन कामयाबी ज़रूर मिलती है। आज कैंपियरगंज के थाना अध्यक्ष नवीन कुमार सिंह के द्वारा नए पुलिस चौकी का भूमि पूजन किया गया।।
इस मौके पर एसएसआई नितिन रघुनाथ श्रीवास्तव,उपनिरीक्षक अनूप कुमार मिश्र,वंशगोपाल सिंह,बिस्मिल्लाह खान,हेड कॉन्स्टेबल देवेंद्र कुमार मिश्र, नजमुद्दीन खान,सुनील कनौजिया,प्रधान रामनरेश यादव,विजय राय,कैलाश सिंह,वीरेंद्र साहनी,सुशील पाण्डेय और पुलिस कर्मी मौजूद रहे सभी ने चौकी इंचार्ज के इस प्रयास की प्रशंसा की।

1110cookie-checkपुलिस चौकी बलुआ का थानाध्यक्ष नवीन सिंह ने किया भूमि पूजन