अमिट रेखा गोरखपुर
सत्य प्रकाश यादव
गोरखपुर:-गोला ब्लॉक में ग्रामसभा पकड़ी के कास्त मिश्रौली में बन रहे पंचायत भवन की देखरेख ठीक ढंग से ना होने के कारण भवन की गुणवत्ता में दिन -प्रतिदिन कमी होती जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम सभा कास्त मिश्रौली में बन रहे पंचायत भवन पर आज तक कोई सक्षम अधिकारी नहीं पहुंचे, न ही वहाँ के कार्यों का जायजा लिया। काम को ठेकेदार के उपर छोड़ दिया गया है । भवन के निर्माण में ज्यादातर सफेद बालू का इस्तेमाल हो रहा है। दिवारों पर एक भी दिन तरावट नहीं हो रही है। ग्राम प्रधान से लेकर आला अधिकारी तक सभी लोग दूर से अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं।यदि इसी तरह से काम होता रहा तो भवन का भविष्य अधर में होगा तथा सरकार का प्रयास विफल होगा।
10700cookie-checkपंचायत भवन के निर्माण में अनियमितता,नहीं हो रही देखभाल
More Stories
महिला सफाई कर्मी से ग्राम प्रधान की नोक झोंक, मारने पीटने का वीडियो वायरल।
मत्स्य विभाग द्वारा आयोजित रिवर रेंचिंग कार्यक्रम मे कृषि मंत्री हुए सम्मिलित
आस्था की नगरी कुशीनगर में फल फूल रहा है वेश्यावृत्ति का गोरख धंधा