अमिट रेख दिनेश गुप्ता
भटनी देवरिया आज दिनांक 30/20/20 को सुबह 11 बजे देवरिया के सुभाष चौक से जिलाधिकारी कार्यालय तक पट्टे की जमीन पर अवैध कब्जे के खिलाफ पिपरा दीक्षित ग्राम (भटनी ब्लॉक) दलित समाज के लोगो ने जुलूस निकाल कर प्रदर्शन किया । दलित समाज के लोगो ने बताया कि उनको वर्ष 2015 में पट्टे पर जमीन मिली है लेकिन लेखपाल व कानगो मिलकर कब्जा नही होने दे रहे है व 20 हजार रुपये भी ले चुके है । जिलाधिकारी कार्यालय में ज्ञापन सौंपने के पश्चात जिलाधिकारी देवरिया ने सलेमपुर के उपजिलाधिकारी को तत्काल कार्यवाही के लिए निर्देश किया । प्रदर्शन करने वालो में अमित सिंह गौतम कांग्रेस महासचिव अनुसूचित विभाग , हर्षित सिंह यूथ कांग्रेस , अश्वनी भाष्कर , गजेंद्र कुमार , सोनू गौतम , नन्दलाल गौतम , हरिलाल , सतीश कुमार , राममिलन , डब्लू गोंड़ , रामबली,एवं धर्मेंद्र सिंह आदि लोग उपस्थित रहें ।
More Stories
महिला सफाई कर्मी से ग्राम प्रधान की नोक झोंक, मारने पीटने का वीडियो वायरल।
मत्स्य विभाग द्वारा आयोजित रिवर रेंचिंग कार्यक्रम मे कृषि मंत्री हुए सम्मिलित
आस्था की नगरी कुशीनगर में फल फूल रहा है वेश्यावृत्ति का गोरख धंधा