November 21, 2024

पत्रकार के साथ नीच हरकत करने वाले जाएंगे जेल : जिला संयोजक मानवाधिकार

Spread the love

पत्रकार के साथ नीच हरकत करने वाले जाएंगे जेल : जिला संयोजक मानवाधिकार

थानेदार तुरन्त ले एक्शन : जिला संयोजक
अमिटरेखा पथरदेवा।। जनपद देवरिया विधानसभा पथरदेवा ग्राम सभा सखिनी निवासी ब्यूरो / प्रदेश प्रभारी व मानवाधिकार सुरक्षा संगठन के वरिष्ठ जिला मीडिया प्रभारी राजू प्रसाद श्रीवास्तव को 30 मार्च के दिन दोपहर 12 बजे के करीब ग्राम प्रधान प्रतिनिधि द्वारा कराया जा रहा घटिया कार्य को लेकर ग्राम विकास अधिकारी को सूचना देने पर और निरीक्षण के दौरान आए ग्राम विकास अधिकारी के सामने सही और जनता के हित मे खबर उजागर करने के सम्बंध में ग्राम सभा सखिनी के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि के द्वारा बाह उखाड़ने व अशब्द बोलने के सम्बंध में मानवाधिकार सुरक्षा संघठन के जिला संयोजक संदीप तिवारी ने कहा कि पत्रकार के साथ दी गई धमकी एवम एक ग्राम प्रधान प्रतिनिधि होकर जिस प्रकार रे तो जैसी बात पत्रकार के साथ कि गई है वह वीडियो साक्ष्य है एवम पूरा मानवाधिकार सुरक्षा संगठन इसकी घोर निंदा करता है। एवम साथ ही पत्रकार को न्याय मिलने हेतु थानेदार से अपील करता हैं कि ऐसे ग्राम प्रधान प्रतिनिधि के ऊपर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाए देश का चौथा स्तम्भ कहे जाने वाली मीडिया को इस प्रकार डराया धमकाया जाएगा तो देश का क्या होगा। इस प्रकार हर ग्राम प्रधान काला बजारी करेगा और आवाज उठाने पर पत्रकार को धमकाएगा तो सरकार के सरकारी खाजाने खाली होने में देर नही लगेगा। जिला संयोजक ने आगे कहा कि अगर थानेदार इस विषय पर कार्यवाही नही करते है तो उनके खिलाफ भी उच्चाधिकारियों से गुहार लगाई जाएगी।

116110cookie-checkपत्रकार के साथ नीच हरकत करने वाले जाएंगे जेल : जिला संयोजक मानवाधिकार