ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने गांव में की बैठक , पत्रकार से किया सुलह समझौता
बघौचघाट देवरिया। जनपद के पत्रकार के सम्मान को देखते हुए आपसी विवाद व अशब्द बोलने पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शारदा भगत ने आज थाना बघौचघाट के अंतर्गत अपने ग्राम सभा सखिनी मे ही सम्भ्रांत लोगो की बैठक की एवं गांव के ही समस्त लोगो को एकत्रित किया गया। जिसमें ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने पिछले दिनो समाचार को लेकर अशब्द बोलने पर तकलीफ मसहूस करते हुए गांव के निवासी पत्रकार राजू प्रसाद श्रीवास्तव से शिकवा गीला दूर किया एवं भविष्य में इस प्रकार की कोई दिक्कत न आएं व प्रेम सम्बंध जीवन भर बना रहे इस पर विचार करते हुए , सारी बातों को भुलाकर दोनो पक्षो के बीच सुलह समझौता समस्त ग्रामीणों को साक्ष्य बनाकर सबके बीच किया गया एवं सम्भ्रांत लोगो के बीच कहा गया कि इस समय से कोई आपसी मतभेद अब से पत्रकार एवं ग्राम प्रधान प्रतिनिधि के बीच नही रहा। इस आवश्यक बैठक में स्थानीय गांव के ही सम्भ्रांत लोग सहित ग्रामीण लोग उपस्थित रहे।
More Stories
रात्रि सड़क गस्त पर निकले थाना प्रभारी से क्षेत्र में दिखा शान्ति का माहौल , मार्च के दौरान थानेदार दी चेतावनी
सोसाल मीडिया पर फर्जी आईडी बनाकर दहशत फैलाने वाले युवक को तरकुलवा थाना ने किया गिरफ्तार
युवक की मौत को लेकर पुलिस ने किया पर्दाफाश