November 22, 2024

पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के बताए हुए आदर्शों को पालन करके राष्ट्र को आगे बढ़ाने में मदद करनी चाहिए :डॉक्टर के के गुप्ता

Spread the love

स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई की मनाया गया 96वीं जयंती

अमिट रेखा प्रदीप कुमार श्रीवास्तव
गोड़रिया – कुशीनगर
देश के पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की आज 96वीं जयंती मनाया गया।
इस मौके पर वरिष्ठ समाजसेवी डॉ के के गुप्ता , चेयरमैन डॉ एस एन चौधरी , विवेकानंद चौधरी, शिवानन्द चौधरी समेत प्रवक्ता अमित सिंह , विनय भारती, अरुण गुप्ता, अनुराग सिंह राजवीर सिंह , रजनीश , शनी सहित विजय सुधा कालेज ऑफ फार्मेसी सिद्धार्थनगर के सारे स्टाफ व छात्रों ने उनके चित्र स्थल पर जाकर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की।
इसके बाद डॉ के के गुप्ता ने सबको सम्बोधित करके कहा कि हम सभी को वाजपेयी जी के बताए हुए आदर्शों को पालन करके रास्ट्र को आगे बढ़ने में मदद करनी चाहिए। वहीं चेयरमैन डॉ एस एन चौधरी ने पूर्व प्रधानमंत्री को याद करते हुए कहा कि अपने दूरदर्शी नेतृत्व में उन्होंने देश को विकास की तथा अभूतपूर्व ऊंचाइयों पर पहुंचाया। एडमिन ऑफिसर अमित सिंह ने उन्हें विचारधारा-सिद्धांतों पर आधारित राजनीति करने वाला व्यक्ति बताया।

12290cookie-checkपूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के बताए हुए आदर्शों को पालन करके राष्ट्र को आगे बढ़ाने में मदद करनी चाहिए :डॉक्टर के के गुप्ता