मुस्लिम वर्ग लड़ेगी समाजवादी पार्टी की लड़ाई : असलम खान
मुस्लिम वर्ग बहुजन को नही करेगा वोट : सपा जिलाकोषाध्यक्ष
संविधान की रक्षा में 90 प्रतिशत मुस्लिम का वोट सपा को मिलना तय : अब्दुल रब्ब खान
ब्यूरो, बघौचघाट देवरिया। जनपद देवरिया विधान सभा क्षेत्र पथरदेवा में आज बहुजन पार्टी से परवेज आलम को टिकट मिल गया है। क्षेत्र में मुस्लिम वर्ग के लोगो मे यह आशा व्याप्त थी कि परवेज आलम देर सबेर सपा में आएंगे, परन्तु ऐसा नही हुआ, सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव में जब टिकट पथरदेवा विधानसभा के पूर्व रहे मंत्री ब्रह्मा शंकर त्रिपाठी को दे दिया तो टिकट की आश लगाए परवेज आलम नराज होकर सपा को छोड़कर बहुजन का हाथ थाम लिए आज अंतिम सूची जब बहुजन पार्टी की जारी हुई है तो सबको यह पता चल गया है कि परवेज आलम बहुजन पार्टी से चुनाव लड़ रहे है। इस बात को लेकर विधानसभा पथरदेवा में मुस्लिम वर्गों में हड़कंप मच गई है। बताया जा रहा है कि परवेज आलम को बहुजन पार्टी में जाने से मुस्लिम वर्ग नराज हो गए है। इस लिए क्योकि लोगो के आखो मे सिर्फ अखिलेश की सरकार नजर आ रही थी। यही कारण हैं कि 90 प्रतिशत तक वोट मुश्लिम वर्ग नराज होकर ब्रह्मा शंकर त्रिपाठी को देने के लिए तैयार है। आप सभी को बतादु की यह बात जिलाकोषाध्यक्ष समाजवादी पार्टी के देवरिया से असलम खान ने कहा है कि मुस्लिम वर्गों का वोट बहुजन पार्टी को बहुत ही कम मात्रा में मिलेगा। परवेज आलम के कुछ चुनिंदे लोग ही उनको वोट करेंगे अगर मुसलमान वर्ग की बात की जाए तो देश मे बेरोजगारी , विधानसभा में विकास के अच्छे कार्य के लिए मुश्लिम सहित सभी वर्ग एकजुट होकर ब्रह्मा शंकर त्रिपाठी को जिताने का कार्य करने जा रहे है, यह जमीनी हकीकत है। इसी संदर्भ में जिला पंचायत सदस्य प्रत्यासी पथरदेवा से अब्दुल रब्ब खान ने कहा है कि भाजपा सरकार की गलत नीतियों के कारण आज सभी वर्ग परेशान है संविधान का अनादर करके भाजपा की सरकार गरीब मजलूम का हक छीन रही है। वर्तमान सरकार जातिवादी पर कार्य कर रही है। रोजी- रोजगार न देकर कल कारखाने को बेचने में लगी है।
आज अगर कोई विपक्ष में भाजपा सरकार को करारा जबाब देने का कार्य कर रहा है तो वह सपा की सरकार है और सपा की सरकार को बनाने के लिए इस बार हम सभी लोग ब्रह्मा शंकर त्रिपाठी को अपना वोट अधिक से अधिक देने जा रहे है। इस एकता एवं प्रचंड बहुमत को कोई रोक नही सकता।
More Stories
मोटर साइकिल और बोलेरो की टक्कर मे एक अधेड़ व्यक्ति की इलाज के दौरान हुई मृत्यु
चौरा पुलिस और शराब माफिया की मिलीभगत से तस्करी का खेल जारी
आस्था की नगरी कुशीनगर में फल फूल रहा है वेश्यावृत्ति का गोरख धंधा