थाना प्रभारी की सक्रियता से पकड़े गए गौ तस्कर
अमिट रेखा नन्हे तिवारी
बघौचघाट देवरिया
जनपद देवरिया के थाना बघौचघाट के थाना प्रभारी उपेंद्र मिश्रा अपने हमराहियो के साथ थाना क्षेत्र में देखभाल शांति व्यवस्था हेतु भ्रमण शील थे की उनको पकहा के तरफ जाती हुई दो पिकअप गाड़ी दिखाई बहुत तेज़ी से जाती हुई दिखाई दी।थाना प्रभारी को संदेह हुआ तो उन्होंने गाड़ियों का पीछा करना चालू किया।दोनो गाड़िया इतनी तेज रफ्तार से भाग रही थी कि पकड़ना मुश्किल था।मगर थानाप्रभारी एवम हमराहियों ने साहस का परिचय देते हुए पकहा पहुंचते-पहुंचते दोनो पिकअप को पकड़ लिया। पिकअप में कुल 17 गाय गौबद्ध के लिए ले जा रहे थे। पुलिस ने बहादुरी का परिचय देते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार भी कर लिया और लोग भागने में सफल रहे।गिरफ्तार तस्कर ने अपना नाम रियाजुल पुत्र अमलू निवासी पी पी गंज बताया। पिकअप को थाने लाया गया और सारी गायों को उतारा गया जिसमें से एक की हालत नाजुक बनी हुई थी सुबह ही थाना प्रभारी ने पशुओं के डॉक्टर से बात कर गाय का इलाज करवाया और चारे की व्यवस्था कराई गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना प्रभारी उपेंद्र मिश्रा के साथ कांस्टेबल राहुल यादव,राजीव,प्रमोद यादव,विनय, रत्नेश, इजहार,एस आई लालजी,मौजूद रहे।खबर लिखे जाने तक पुलिस मुकदमा दर्ज करने की तैयारी कर रही थी।
More Stories
खैरात में नही होती थानाध्यक्ष की प्रसंसा
दूसरे दिन भी कृषी मंत्री ने कराई पकहा नदी की सफाई
विमुक्त घुमंतू जनजाति विकास परिषद के सदस्यों ने किया नवनिर्वाचित सांसद का स्वागत