November 22, 2024

ऊर्जा विभाग द्वारा निर्गत सूचना पत्र को बिधुत वितरण खण्ड नौतनवा के अधिशासी अभियंता ने पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि को सौंपा पत्र

Spread the love

अमिट रेखा सुनील पाण्डेय

ब्यूरो महराजगंज

उत्तर-प्रदेश सरकार द्वारा शहरी एवं ग्रामीण बिधुत उपभोक्ताओं के लिए संचालित कोविड -19 एकमुश्त समाधान योजना के प्रचार-प्रसार हेतू ऊर्जा विभाग द्वारा निर्गत सूचना पत्र को बिधुत वितरण खण्ड नौतनवा के अधिशासी अभियंता मनिराम यादव ने आज नौतनवा नगर पालिका अध्यक्ष गुड्डू खान की अनुपस्थिति में उनके प्रतिनिधि सभासद शाहनवाज खान को सौपा और उनसे इसकी सूचना से लोगो को अवगत कराने का आग्रह किया ताकि अधिक से अधिक लोग इस योजना का लाभ उठा सकें।
अधिशासी अभीयन्ता ने बताया कि “शासन द्वारा ग्रामीण एवं शहरी विजली उपभोक्ताओं के निजी संस्थान व औधोगिक संस्थानों पर नवम्बर 2020 तक के बकाए पर लगे अधिभार पर 100% तक कि छूट दी जा रही है।
शाहनवाज खान ने कहा कि “इसका लाभ उठाने के लिए उपभोक्ताओ को बिजली के मूल बकाए का 30%, 31 जनवरी तक जमाकर रेजिस्ट्रेशन कराना होगा,तभी यह योजना आपके लिए लाभकारी सिद्ध हो सकता हैं।
इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य वसीम खान, भानू कुमार,प्रमोद पाठक,राजकुमार गौड़,समीउल्लाह अन्सारी आदि लोग उपस्थित रहे।

11100cookie-checkऊर्जा विभाग द्वारा निर्गत सूचना पत्र को बिधुत वितरण खण्ड नौतनवा के अधिशासी अभियंता ने पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि को सौंपा पत्र