अमिट रेखा सुनील पाण्डेय
ब्यूरो महराजगंज
महराजगंज जिले के कोल्हुई थाने में एक अजीब नजारा देखने को मिला जब एक पांच वर्षीय मासूम बच्चा मोबाइल लेने थाने पहुंच गया। बच्चे की हिम्मत देख पुलिस दरोगा हैरान रह गया और बच्चा मोबाइल लेकर ही जाने का जिद कर रहा था । दरअसल बीते दो दिन पहले पुलिस ने तीन लोगों को बाईक चोरों के मामले में जेल भेजा था जिसमें इस पांच बर्षीय तौफीक के पिता कलाम को निवासी कोल्हुई को भी पुलिस ने जेल भेज दिया था पिता का मोबाइल लेने यह मासूम थाने पहुंच गया । और पुलिस दरोगा से मोबाइल मांगने लगा।फिलहाल पुलिस मोबाइल देने को तैयार हो गई थी ।
More Stories
आकाशीय बिजली गिरने से महिला की दर्दनाक मौत
गैर इरादतन हत्या में वांछित चल रहे एक अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार
आने वाले त्योहारो के मद्धेनज़र बघौचघाट थाने मे हुई पीस कमेटी की बैठक