अमिट रेखा सुनील पाण्डेय
ब्यूरो महराजगंज
महराजगंज जनपद कोल्हूई थाना क्षेत्र के ग्राम सभा परमेशरापुर मे ईदमिलादुन्नबी का प्रोग्राम किया गया और पूरे गांव वालों को दावतखाना भी कराया गया ईदमिलादुन्नबी के सभी मेहमानों का इस्तेकबाल (खातिर भाव) हाफिज अबूबकर ने अपने घर पर प्रोग्राम के जरिये किया और ईदमिलादुन्नबी में कहा गया कि बच्ची रहमत हैं तो बच्चे नेमत हैं इस लिए बच्ची पैदा होने पर निराश न हों बल्कि खुश हो कर गरीबो को मिठाई खिलाना चाहिए। इस अवसर पर मजीबुल्लाह, अजीजुद्दीन, मुस्ताक, जमशेर, अबु सईद, अहमद रजा, अरमान खान, अमातुल्लाह, करिमूल्लाह, अबू सुफियान, कासिम खान, मो शाद (कॉम्प्लेन) हासिम, सूरज कनौजिया, रोहित कन्नौजिया आदि लोग मौजूद रहें।
111300cookie-checkबच्ची पैदा होने की खुशी में हाफिज अबू बकर ने बड़े धूमधाम से ईदमिलादुन्नबी का प्रोग्राम रचाया और बसाया
More Stories
कुशीनगर लोक निर्माण विभाग का खेल हवा-हवाई
अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा कुशीनगर के दूसरी वार जिलाध्यक्ष बने जय त्रिपाठी उर्फ़ बाबा
कुशीनगर में परिवहन विभाग की मिली भगत से जालसाज फाइनेंसर की भरमार