September 8, 2024

नहर की चौड़ाई को कब्जा कर लिए ग्रामीण अब खोज रहे नहरों में पानी

Spread the love

नहर की चौड़ाई को कब्जा कर लिए ग्रामीण अब खोज रहे नहरों में पानी

नहर के बीच से 70 कड़ी दाएं और 70 कड़ी बाएं है नहर की चौड़ाई ,

कब्जा से अच्छा है कि मूत्रालय बन जाए – यात्री

अमिट रेखा बघौचघाट देवरिया।। जनपद देवरिया के विकास खण्ड पथरदेवा के थाना क्षेत्र बघौचघाट के अंतर्गत किसान नहरों में पानी खोज रहे है। यह सुनकर बड़ा लीला लग रहा है साहब एक तरफ नहर की चौड़ाई को ग्रामीण रोज हड़पने में लगे है। तो वही नहर अब नाले में तब्दील होता दिखाई दे रहा है । इसी परिस्थिति में किसान दूसरी तरफ नहर की सफाई और पानी को खोजने में लगे है। क्षेत्र के कुछ सम्भ्रांत लोगो का का कथन है कि नहर की चौड़ाई दोनो तरफ बीचों बीच से 70-70 कड़ी है जहां पर लोग धीरे – धीरे अपना मकान और झोपड़ी डाल रहे है अच्छे लोगो का कहना है कि इसकी सफाई कराकर नहर की चौड़ाई बढाई जाए फिर पानी भेजने का कार्य हो ताकि किसानों को भरपूर मात्रा में पानी मिल सके। इसीक्रम में थाना बघौचघाट के दुकानदारों का कथन है कि बाजार से लेकर थाने तक मूत्रालय का कोई साधन तक नही बना है बाजार के लोगो को दिक्कत होती है ऐसे में अगर नहर के 70 कड़ी शेष बची चौडाई पर मूत्रालय बन जाय तो काफी मददगार साबित होगा यात्रियों को बहुत कष्ट झेलना पड़ता है। इस समस्या पर विचार करते हुए बघौचघाट के हलुवाई राधा पटेल, अवदेश गोड, माहिवाल जायसवाल, त्रिलोकी , हरदेव इत्यादि ने सहमति जताते हुए मूत्रालय की मांग हेतु अपील साझा किए जो कब्जेदारों से 100 प्रतिशत अच्छा साबित होगा।

143240cookie-checkनहर की चौड़ाई को कब्जा कर लिए ग्रामीण अब खोज रहे नहरों में पानी