बिजली बिल जमा करे अन्यथा बड़े बकायेदारों की कटेगी बिजली
अमिट रेखा नन्हे तिवारी
बघौचघाट देवरिया।। जनपद देवरिया के विद्युत उपकेंद्र बघौचघाट के अवर अभियंता हरीनंदन राय ने बताया कि शासन के निर्देसानुशार विद्युत उपकेंद्र के अंतर्गत आने वाले सभी बड़े बकायेदारों की बिजली अब काटी जा रही है।बिजली बिच्छेदन से अगर बचना है तो बकायेदार अपने बकाये की धनराशि का कुछ हिस्सा जमा करा देवे और विभागीय कार्यवाही से बचे।
More Stories
मै तो चाऊमीन खिला रहा था,दुल्हन का आशिक लेकर हुवा फरार मै क्या करू !
कार ने मारी बुजुर्ग को ज़ोरदार टक्कर अब्दुल मजीद घायल
नेपाल जाने को तैयार ट्रक बना आग का गोला, नमक सहित जलकर राख