December 11, 2023

बिजली बिल जमा करे अन्यथा बड़े बकायेदारों की कटेगी बिजली

Spread the love

बिजली बिल जमा करे अन्यथा बड़े बकायेदारों की कटेगी बिजली

अमिट रेखा नन्हे तिवारी
बघौचघाट देवरिया।। जनपद देवरिया के विद्युत उपकेंद्र बघौचघाट के अवर अभियंता हरीनंदन राय ने बताया कि शासन के निर्देसानुशार विद्युत उपकेंद्र के अंतर्गत आने वाले सभी बड़े बकायेदारों की बिजली अब काटी जा रही है।बिजली बिच्छेदन से अगर बचना है तो बकायेदार अपने बकाये की धनराशि का कुछ हिस्सा जमा करा देवे और विभागीय कार्यवाही से बचे।

143071cookie-checkबिजली बिल जमा करे अन्यथा बड़े बकायेदारों की कटेगी बिजली