मंत्री, विधायक , नेतायों, व गांव के लिए लड़ता रहा गया लालू किसी ने नही सुनी फरियाद , हो गया मुकदमा दर्ज
राजू प्रसाद श्रीवास्तव।।
अमिट रेखा बघौचघाट, देवरिया ब्यूरो।। कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही को क्षेत्रीय लाल जानकर सर आँखों पर बिठाने वाला लालू प्रसाद बैठा। आज मुकदमे का शिकार हो गया। नेतायो का कान भरकर लालू की सही लड़ाई को छुपा लिया गया। जिसका अंजाम यह रहा कि लालू लड़ता रहा परन्तु किसी ने मदद नही की। आप सभी को बता दु की लालू भाजपा से तालुक रखने वालो में से एक है परंतु राजनीति से दूर रहकर अपने पूरे परिवार से बीजेपी को वोट देते आए है। उनका सपना रहता है कि जब क्षेत्र के लाल कृषि मंत्री मेरे गाँव का दौड़ा करे तो उनके गाड़ी में कही खरोच न आये अतिक्रमण सड़क पर न हो परन्तु बीते समय मे हुई अतिक्रमण को वे नही रोक पाए और आज जब उन्हें यह एहसास हुआ कि क्षेत्र के लाल व गांव के लोगो की लड़ाई कोई नही लड़ रहा है तो उन्होंने कसम ले लिया की इस समय से कोई अतिक्रमण नही होगा। बघौचघाट थाना क्षेत्र सखिनी निवासी लालू प्रसाद बैठा को आज मुकदमा झेलना पड़ा उनके बीच ओमप्रकाश दुबे से विवाद दरवाजा को लेकर चला कई बार पंचायत हुई, परन्तु दुबे महोदय ने बात को टाल दिया और लिंटर का कार्य सम्पन करा लिया। छत निर्माण कार्य के बीच लालू अकेले खड़े रहे। घर की महिलाएं सहित वे भी थाने में बंद हो गए। परन्तु उनके साथ कोई खड़ा नही हो सका। सार्वजनिक लड़ाई लड़ने वाले लालू बैठा अपने स्वार्थ के लिए नही बल्कि सबके हित मे विवाद का जड़ बनाया हुए थे। परन्तु असफल रहे। उनका कहना है मंत्री जी जिस आशा विश्वास के साथ मैं गांव की भलाई और नेतायों के चुनावी दौड़े को लेकर सड़क अतिक्रमण पर रोक लगा रहा था तो मैं समझता हूं कि शायद यह उत्तम नही था।
मंत्री, विधायक , नेतायों, व गांव के लिए लड़ता रहा गया लालू किसी ने नही सुनी फरियाद , हो गया मुकदमा दर्ज
1222700cookie-checkमंत्री, विधायक , नेतायों, व गांव के लिए लड़ता रहा गया लालू किसी ने नही सुनी फरियाद , हो गया मुकदमा दर्ज
More Stories
मोटर साइकिल और बोलेरो की टक्कर मे एक अधेड़ व्यक्ति की इलाज के दौरान हुई मृत्यु
चौरा पुलिस और शराब माफिया की मिलीभगत से तस्करी का खेल जारी
आस्था की नगरी कुशीनगर में फल फूल रहा है वेश्यावृत्ति का गोरख धंधा