December 26, 2024

मंत्री जी विकासखंड तरकुलवा के ग्राम पंचायत नरहर पट्टी में ग्राम प्रधान के द्वारा किया जा रहा है पंचायत भवन के साथ खिलवाड़

Spread the love

अमिट रेखा
संवाददाता -तरकुलवा/देवरिया
विकाश खण्ड तरकुलवा के अन्तर्गत ग्राम पंचायत नरहर पट्टी में गांव के लोगो द्वारा अर्थक प्रयास से बन रहा पंचायत भवन आज चर्चा का विषय बन हुआ है चर्चा का विषय इसलिए बन गया है की पंचायत भवन का चिन्हित जगह नरहर पट्टी में था लेकिन ग्राम प्रधान के द्वारा अधिकारियों को गुमराह कर चिन्हित जगह पर पंचायत भवन को न दिखाकर दुुसरी जगह बनवाने का प्यास फेल हो गया । बताते चले की इस पंचायत भवन को लेकर ग्राम पंचायत के लोग प्रधान का विरोध करने लगे थे और कहने लगे थे की जब पंचायत भवन का जगह नरहर पट्टी में चिन्हित है तो यही बनना चाहिए इसको लेकर सभी लोग माननीय कृषि मंत्री श्री सूर्य प्रताप शाही से मिलकर मुलाकात कर अपनी बात रखें जब मंत्री को यह बात जानकारी हुई कि पंचायत भवन का जगह नरहर पट्टी में है तो उन्होंने कहा की पंचायत भवन नरहर पट्टी में बनेगा क्यो की जगह वहा पंचायत भवन के नाम से चिन्हित है इस बात को सुन कर लोगो के अन्दर खुशी की लहर दौड़ उठी इस बात को लेकर मंत्री जी की जगह जगह प्रशंसा गांव के लोगों द्वारा होने लगी है
लेकिन ग्राम प्रधान के द्वारा पंचायत भवन के साथ खेलवाड़ किया जा रहा है जब बजट एक नम्बर का पास हुआ है तो दो नंबर का काम क्यो किया जा रहा है गांव वालो का आरोप है कि लाल बालू सेंपल के तैर पर गिरा है और सफेद बालू का जोड़ो से इस्तेमाल किया जा रहा है इतना ही नहीं दो नम्बर का ईट का भी इस्तेमाल जोड़ो से हो रहा है जब गांव के लोग बालू और ईट का सही तरीके से लगाने का प्रधान से आग्रह किया तो बड़े ही मासूमियत से प्रधान ने यह कह दिया कि मुझे पैसा एक नंबर ईट का नहीं मिलता है जो मिला है उस को हम लगवा रहे है जब इस बारे में विकासखंड तरकुलवा के ब्लाक एडीओ पंचायत तथा ब्लॉक के जेई से सब की जानकारी ली गई तो उन्होंने कहां की ईट एक नंबर का ही लगना चाहिए और उन्होंने यह भी कहा कि मैं उसको दिखा लूंगा और एक नम्बर का ईट पंचायत भवन में लगाया जायेगा लेकिन अभी भी उसी दो नम्बर के ईट से पंचायत भवन को जुड़वाया जा रहा है गांव वालों का यह आरोप है कि पंचायत भवन यदि दो नम्बर ईट और बालू से बनेगा तो जल्दी ही टूट कर गिर जाएगा इसलिए सही ईट और सही बालू सीमेंट सेे निर्माण हो इसके इस्तेमाल से जल्दी न गिरकर काफी समय तक टीका रहे
गांव वालों का यह कहना है कि मंत्री जी जैसे आप के आशीर्वाद से यह पंचायत भवन बन रहा है इस पंचायत भवन को मजबूत बनवाने का कृपा करें उक्त बातें समाचार पत्र व चैनल से प्रकाशित की जा रही

17740cookie-checkमंत्री जी विकासखंड तरकुलवा के ग्राम पंचायत नरहर पट्टी में ग्राम प्रधान के द्वारा किया जा रहा है पंचायत भवन के साथ खिलवाड़