June 23, 2025

AMIT REKHA

अमिट रेखा :- सदा सच के साथ:-गोरक्षनगरी से प्रकाशित

वार्षिक अधिवेशन एनई रेलवे मजदूर यूनियन का संपन्न

अमिट रेखा संवाददाता भटनी

भटनी देवरिया। एन.ई.रेलवे मजदूर यूनियन का 60 वांं वार्षिक अधिवेशन दो दिनों 26 व27 दिसंबर को वैश्विक महामारी कोविड 19 को ध्यान में रखते हुए ऑनलाईनकिया गया।
अधिवेशन में आल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के महामंत्री शिव गोपाल मिश्रा ने कहा कि केंद्र सरकार ट्रेड यूनियन के अधिकारों को सम्पात करना चाहती है जिसे हम सफल नहीं होने देंगें। नरमू के महामंत्री के. एल.गुप्ता ने कहा कि वर्तमान सरकार मनमाने तरीके से बदलाव कर रेल कर्मचारियों को हड़ताल के लिए वंचित करना चाहती है। यूनियन की मान्यता के लिए 51 प्रतिशत मत प्राप्त करने की अनिवार्यता कर रही है जब की सांसद और विधायक के लिए चुनाव में इस तरह का कोई माप दण्ड नहीं है। इस दौरान नरमू की नईकार्यकारिणी पदाधिकारी का चुनाव सर्व सहमति से किया गया जिसमें एक बार फिर के.एल.गुप्ता को महामंत्री बनाया गया। बसन्त लाल चतुर्वेदी को अध्यक्ष, विश्वनाथ सिंह को कार्यवाहक अध्यक्ष, मुन्नीलाल को उपाध्यक्ष,ओंकार सिंह,नवीन मिश्रा व प्रदीप दुबे को संयुक्त महामंत्री बनाया गया।जबकि अजय वर्मा एवं एन.बी.सिंह को सहायक मंत्री तथा विनय श्रीवास्तव को कोषाध्यक्ष चुना गया। इस अधिवेशन में 160 डेलीगेट ऑनलाइन रहे।

About The Author

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com