अमिट रेखा सुनील पाण्डेय
ब्यूरो महराजगंज
एंकर-महराजगंज जनपद के कोठीभार पुलिस और जिले की साइबर क्राइम टीम ने आज एक साइबर हैक कर खाते से रुपया उड़ाने वाले एक ऐसे सख्स को गिरफ्तार किया है जो मोबाइल एप के जरिये एक व्यापारी के खाते से साढ़े तीन लाख रुपये उड़ा लिया । पुलिस से शिकायत के बाद साइबर क्राइम टीम ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया हैं । पकड़े गए आरोपी ने बताया कि कोठीभार थाना क्षेत्र के सबयाँ में स्थित खाद बीज सीमेंट दुकान पर काम करता था। मालिक ठीक नही था बार बार परेशान करता था। काम से निकालने के बाद बदला लेने के लिए मोबाइल हैक किया। प्ले स्टोर से पुश बूलेट नाम का एप डाउनलोड कर मोबाइल के सभी मैसेजेज सीन कर अपने मोबाइल में कर लिया और खाते से साढ़े तीन लाख उड़ा लिए। एसपी ने पूरी घटना की जनकारी दी।
More Stories
चौरा पुलिस और शराब माफिया की मिलीभगत से तस्करी का खेल जारी
तमकुहीराज में पुलिस और पशु तस्कर में हुई मुठभेड़, दो को लगी गोली
गन्ना सर्वेक्षण के दौरान गन्ना कृषक जल्द करा लें त्रुटि दुरुस्त*