January 21, 2025

शतचंडी यज्ञ और भागवत कथा के आयोजन के लिये हुई बैठक

Spread the love

अमिट रेखा सुनील पाण्डेय
ब्यूरो महराजगंज

आज दिनाँक 16 दिसंबर को महाराजगंज जिले के बृजमनगंज कस्बे के ठाकुरद्वारा हनुमान मंदिर परिसर पर बालाजी धाम नंद नगर (हाँसी) जिला हिसार से आये हुए महंत डॉ. दिनेश कुमार, डॉ. नरेंद्र कुमार, महेश चंद ने एक बैठक की जिसमे नगर व जन कल्याण के लिये 9 दिवसीय शतचंडी यज्ञ व 7 दिवसीय भागवत कथा का आयोजन अप्रैल महीने मे कराना प्रस्तावित हुआ। इस बैठक मे नगर के तमाम लोग मौजूद रहे । इनमे प्रमुख रूप से प्रमुख ठाकुर द्वारा महंत दिवाकर शुक्ला,दिलीप चौधरी, अजयशंकर सिंह, रामकुमार कसौधन, रूपनारायन जयसवाल, ओम प्रकाश आर्या, दीवानचंद सुभाष जयसवाल, लालचंद, अमित जयसवाल, डॉ. नायक, रवि वर्मा, संतोष राय, जगनाथ गुप्ता, व कई महिलाएं उपस्थित रही

7840cookie-checkशतचंडी यज्ञ और भागवत कथा के आयोजन के लिये हुई बैठक