अमिट रेखा सुनील पाण्डेय
ब्यूरो महराजगंज
आज दिनाँक 16 दिसंबर को महाराजगंज जिले के बृजमनगंज कस्बे के ठाकुरद्वारा हनुमान मंदिर परिसर पर बालाजी धाम नंद नगर (हाँसी) जिला हिसार से आये हुए महंत डॉ. दिनेश कुमार, डॉ. नरेंद्र कुमार, महेश चंद ने एक बैठक की जिसमे नगर व जन कल्याण के लिये 9 दिवसीय शतचंडी यज्ञ व 7 दिवसीय भागवत कथा का आयोजन अप्रैल महीने मे कराना प्रस्तावित हुआ। इस बैठक मे नगर के तमाम लोग मौजूद रहे । इनमे प्रमुख रूप से प्रमुख ठाकुर द्वारा महंत दिवाकर शुक्ला,दिलीप चौधरी, अजयशंकर सिंह, रामकुमार कसौधन, रूपनारायन जयसवाल, ओम प्रकाश आर्या, दीवानचंद सुभाष जयसवाल, लालचंद, अमित जयसवाल, डॉ. नायक, रवि वर्मा, संतोष राय, जगनाथ गुप्ता, व कई महिलाएं उपस्थित रही
78400cookie-checkशतचंडी यज्ञ और भागवत कथा के आयोजन के लिये हुई बैठक
More Stories
तमकुहीराज में पुलिस और पशु तस्कर में हुई मुठभेड़, दो को लगी गोली
गन्ना सर्वेक्षण के दौरान गन्ना कृषक जल्द करा लें त्रुटि दुरुस्त*
कुशीनगर लोक निर्माण विभाग का खेल हवा-हवाई