July 27, 2024

गोरखपुर दक्षिणांचल में निकला रसेल वाइपर नामक जहरीला सांप

Spread the love

रसेल वाइपर नामक सर्प का बन बिभाग ने किया पहचान

विचित्र नस्ल के सांप को देख गांव में मचा हड़कंप

अमिट रेखा गोरखपुर
सत्य प्रकाश यादव

गोरखपुर दक्षिणांचल के विकास खण्ड उरुआ क्षेत्र ग्राम सभा अतिसा में विचित्र नस्ल का सर्प निकलते देख हड़कम्प मच गया । कड़ाके के ठंड के वजह से लगातार अजगर व जहरीले सर्प दक्षिणांचल में देखे जा रहे है । सूचना पर बन बिभाग आज सिकरीगंज थाना क्षेत्र अतिसा गांव में पहुँच और जहरीले सर्प को कब्जे में लिया । साथ ही खतरनाक रसेल वाइपर नामक सर्प होने की बात बताया ।
आज दिनांक 18-12-2020 ,समय लगभग 8:45 am प्रात: में बन विभाग के क्षेत्राधिकारी देवेंद्र सिंह को सूचना प्राप्त हुआ कि उरुवा ब्लाक ,थाना – सिकरीगंज के ग्राम‌ अतिसा में विचित्र नस्ल के सर्प निकल है । मौके पर । तत्काल सूचना को संज्ञान में रेंज अधिकारी खजनी श्री देवेन्द्र कुमार के निर्देशन* में श्री राम सभा यादव , कोमल ओझा वन कर्मी मौके पर पहुँच कर एवं ग्रामीणों के सहयोग से रसेल वाईपर जहरीला सांप का रेस्क्यू किया गया

7900cookie-checkगोरखपुर दक्षिणांचल में निकला रसेल वाइपर नामक जहरीला सांप