September 19, 2024

कल आएंगे कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही

Spread the love

13 जुलाई को विशुनपुरा में आएंगे कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही

क्षेत्र के विकास के लिए करेंगे लाखो रुपये का शिलान्यास

देवरिया सांसद रमापति राम त्रिपाठी भी कार्यक्रम में होंगे सम्लित

देशही देवरिया, तरकुलवा, पथरदेवा की सड़कों का करेंगे शिलान्यास

अमिट रेखा नन्हे तिवारी
बघौचघाट देवरिया।। उत्तर प्रदेश के योगी सरकार में वरिष्ठ कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही पथरदेवा विधान सभा के विशुनपुरा बाजार शिव मंदिर के प्रांगण में 13 जुलाई को सिरकत करेंगे। क्षेत्र के विकास के लिए लाखो रुपये का शिलान्यास करेंगे साथ में देवरिया सदर के सांसद रमापति राम त्रिपाठी भी उपस्थित रहेंगे। शिलान्यास कार्यक्रम में विकास खंड पथरदेवा के विशुनपुरा रोड से कौला मुंडेरा बाया भैंसा डाबर लागत 707.23 लाख, रुपये , बघौचघाट पकहा रोड से पांडेपुर बाया सुंदरपुर लागत 765.65 लाख,चक बंधन मिश्रौली से मलघोट बिरैचा बाया बगड़ा महुआरी लागत 624.82 लाख रुपये घुस देवरिया से शाहपुर शुक्ला लागत 636.16 लाख रुपये पथरदेवा से बिशनपुरा लागत 1079.1लाख रुपये, विकासखंड तरकुलवा में गढ़रामपुर से त्रिमुहानी घाट लागत 698.29 लाख रुपये, मुड़ेरा बाबू से नौतन हथियागढ़ लागत 65313 लाख रुपये की है। इसीप्रकार विकासखंड के देसही में किलोमीटर एक से नौतन हथियागढ़ बाया जिगनी राजा लागत 560.9 लाख रुपये से क्षेत्र की सड़के बनाई जाएगी। जिसमें सम्पूर्ण सड़को की लंबाई की महायोग 59.020 किलोमीटर की है। सम्पूर्ण सड़के 5725.280 लाख रुपए से तैयार की जाएगी। यह सूचना पथरदेवा के मंडल अध्यक्ष श्री रमेश सिंह जी के द्वारा प्रेषित की गई है।

143870cookie-checkकल आएंगे कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही