कुशीनगर में अवैध हॉस्पिटलो की भरमार
फाजिलनगर में मरीजो के साथ झोलाछाप डॉक्टर कर रहे खेलवाड़
अमिट रेखा /महेश कुमार /आनंद कुमार गुप्त /क्राइम रिपोर्टर कुशीनगर
शहर तो शहर है गांव देहात में सैकड़ो अवैध हॉस्पिटल जिला चिकित्सा अधिकारी के सहयोग से जारी है! जिले भर में अबैध हॉस्पिटल संचालक बेखौफ रुप से बिना किसी परमिशन, बिना डिग्री लिए हाई स्कूल फ़ैल झोला छाप डॉक्टर गरीब भोले भाले मरीजो को बहला फुसला कर बड़ा से बड़ा आपरेशन कर मरीजो को मौत के घाट पहुचाकर मरीजो का शोषण किया जा रहा है,अधिकारी से कर्मचारी तक इस घिनौने खेल में शामिल दिख रहे है अगर कोई फरियादी फरियाद लेकर जिले तक जाता है तो साहब कहते है की मैनेज कर लो देखा जाएगा,
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कुशीनगर जनपद में लगभग हजारो की संख्या में अबैध हॉस्पिटलो का संचालन झोले छाप डॉक्टरो की देख-रेख में जारी है,जिले भर में झोला छाप डॉक्टर का मकड़जाल फैलता जा रहा है जिले के अधिकारी से लेकर प्रदेश के अधिकारियो के साथ हॉस्पिटल संचालक आख मिचौली खेल रहे है फिर भी इन पर शासन-प्रशासन कोई कार्यवाही नहीं कर पा रही है ,वैसे तो फाजिलनगर में बिना चिड-फाड़ के दिलेभरि कराने का कई लोगो द्वारा बोर्ड लगाया गया है सामुदायिक हॉस्पिटल के कर्मचारियों द्वारा उन्ही हॉस्पिटलो को मरीज भेजा जाता है जहा ज्यादे कमीशन मिलता है , न डिग्री न अनुभव कही तो फर्जी नर्स बनकर करा रही डिलेभरि,
सूत्रों का कहना है जिला मुख्यालय से महज तीस किमी पर स्थित फाजिलनगर गढ़िया तुर्कपट्टी मोड़ पर निजी हॉस्पिटल इन दिनों चर्चा मै है की जिस मरीज का यहाँ इलाज होने आता है उसका शोषण कर हत्या कर दिया जाता है और बहाना बनाकर सिरियस है, उसे गोरखपुर ले जाना पड़ेगा और लाश को ठिकाने लगा दिया जाता है, ऐसे इस खेल में दर्जनों लोग शामिल होना बताया जा रहा है ,ताजा घटना पिपरा कनक महरू टोला निवासी पप्पू पुत्र अजीम की शादी वर्षो पूर्ब पिपरा कनक टोला रेहाना खातून पुत्री फैजुल्लाह से हुई थी और वह पेट से थी गढ़हिया रज्जब पिपरा रोड पर प्राइवेट कमरा लेकर रहता था 14 जुलाई के दिन उसे हॉस्पिटल संचालक बहला फुसलाकर निजी हॉस्पिटल लाया और आपरेशन कर डाला कुछ घंटो बाद सीरियस बताकर गोरखपुर ले गया जहा रेहाना अपना दम तोड़ दी और लाश को ठिकाने लगाने का पहेली बना पड़ा है, वैसे तो पप्पू कोयले का ट्रक लेकर जा ही रहा था कि सीरियस सुनकर ट्रक छोड़ पत्नि को देखने चला गया अब पप्पू काफी सदमे में है और हॉस्पिटल संचालक अधिकारियो की देख0-रेख में खेल को मैनेज करने में जूटा हुवा है , सूत्रों का यह भी कहना है की यहाँ हर सप्ताह इस प्रकार की छोटी मोटी वारदात होती रहती है कहावत है की कुशीनगर का खेल है निराला अधिकारी छींनते है गरीबो का नेवाला,
More Stories
कुशीनगर मे प्रधान ने जबरन किसान के खेत के बगल मे चकनाली की जगह बनवा दिया था चकरोड
तेज रफ्तार वाहन अनियंत्रित होकर बडी नहर में गिरी,बाल बाल बचे वाहन चालक समेत एक युवती
सपा लोहिया वाहिनी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष गुड्डू यादव के आवास पर पहुंचे प्रोफेसर लक्ष्मण यादव का बुके देकर किया स्वागत