कानूनगो व लेखपाल का जगह ले लिया एसआई
न्यायालय का आदेश है या स्वयं की दबंगई , ईट जोड़ाई में कर रहा मदद एसआई
योगी सरकार में पुलिस की गुंडई चरम पर : चर्चा
थानेदारी का दम है या नेतायों का बोल बाला
देवरिया।। जनपद के गौरीबाजार थाना क्षेत्र के ग्राम सभा चिलौना मे एक रास्ते के विवाद में एक एस.आई के ऊपर पक्षपात करने का सवाल उठ गया है। जहां सूबे के मुख्यमंत्री अपनी साफ सुथरी क्षवि के लिए मशहूर है वहीं उत्तर प्रदेश के कुछ पुलिसकर्मी सूबे के मुख्यमंत्री के साफ सुथरी क्षवि को धूमिल करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे। बतादे की थाना क्षेत्र के ग्राम चिलौना में दो पक्षों के बीच खड़ंजा हुवे रास्ते पर अतिक्रमण को लेकर विवाद चल रहा था। मामले में पहुचे हल्के के एक एसआई ने हद तब कर दी। जब 75 साल की एक वृद्ध महिला रास्ते पर हो रहे अतिक्रमण का विरोध किया तो एसआई ने उस वृद्ध महिला को धक्का दे दिया एवं अपने को लेखपाल व कानूनगो बन बैठे। वृद्ध महिला के परिवार वालों ने बताया कि एसआई ने हम सभी के साथ पक्षपात किया, और एक पक्ष से प्रभावित हो खुद अपने मौजूदगी में रास्ते पर निर्माण कार्य करवाने लगा। इससे भी एसआई साहब का मन नही भरा तो खुद ही अपने हाथ से ही रास्ते पर करा रहे अतिक्रमणकारियों के सहयोग में ईंट रख कर अपनी दबंगई का परिचय देने लगे। सवाल इस बात का है कि आखिर ये एसआई साहब का एक पक्ष से इतना लगाव क्यो है जो खुद ईंट रख कर अतिक्रमण में सहयोग करने लगे , या फिर इनके पास कोई न्यायालय का आदेश मिला है जो कि एक जांच का विषय बना हुआ है। जिसकी चर्चा एवं वायरल वीडियो तेजी से फैल रही है। बुजुर्ग महिला अब न्यायालय की दरवाजा खटखटाने पर मजबूर हो गई है।
More Stories
मोटर साइकिल और बोलेरो की टक्कर मे एक अधेड़ व्यक्ति की इलाज के दौरान हुई मृत्यु
चौरा पुलिस और शराब माफिया की मिलीभगत से तस्करी का खेल जारी
आस्था की नगरी कुशीनगर में फल फूल रहा है वेश्यावृत्ति का गोरख धंधा