September 8, 2024

– कड़ा फैसला लेने के माहिर है शाही

Spread the love

कड़ा फैसला लेने के माहिर है शाही

मंत्री सूर्यप्रताप शाही का जीवन परिचय, पुनः बनाए गए 2022 में कैबिनेट मंत्री

– कार्यकर्ताओ ने दी बधाई-

देवरिया।। मंत्री सूर्य प्रताप शाही का जन्म 23 दिसम्बर 1952 में हुआ । जो काशी हिन्दू विश्वविद्यालय से स्नातक व एलएलबी की योग्यता ग्रहण किए। इनके पिता स्व राजेन्‍द्र किशोर शाही, अधिवक्ता व आरएसएस के स्वयंसेवक रहे। इनके चाचा स्व रविन्‍द्र किशोर शाही, जनसंघ के प्रदेश अध्यक्ष व प्रदेश में ऊर्जा मंत्री पद पर विराजमान हुए। सूर्यप्रताप शाही ने 1980 में कसया से पहला चुनाव लड़ा जहा पर हार हुई। पुनः 1985 में पहली बार विधायक पद पर विराजमान हुए। फिर 1989 में इनकी हार हुई। 1991 में दूसरी बार विधायक बने व प्रदेश के गृह राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) व स्वास्थ्य मंत्री का दर्जा प्राप्त हुआ। 1993 में हार के बाद 1996 में प्रदेश सरकार में आबकारी मंत्री बने इसके बाद 2002 में चुनाव हारे 2007 में चुनाव हारे, 2012 में पथरदेवा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव हारे , 2011 में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष का पद संभाले 2017 में पथरदेवा से चुनाव जीतकर प्रदेश सरकार में कृषि मंत्री बनाए गए और पुनः सन 2022 में विधानसभा की चुनाव जीतकर कैबिनेट मंत्री का आज शपथ लिए।

कड़ा फैसला लेने के माहिर है सूर्यप्रताप शाही-

1996 में सूर्यप्रताप शाही आबकारी मंत्री बने। बतादे की उस समय प्रदेश में शराब के ठेकों पर सिंडिकेट का कब्जा रहता था। सिंडिकेट के बल का प्रभाव सरकार के राजस्व व प्रत्येक साल होने वाली नीलामी पर पड़ता था। आबकारी मंत्री रहते हुए शाही ने प्रदेश की आबकारी नीति बदलने का फैसला कर लिया। प्रदेश में नई आबकारी नीति बनी और 2000-2001 वर्ष में लागू किया वही पहली बार एक एक शराब व बियर की दुकानों की अलग-अलग नीलामी हुई और सामान्य लोग इसमे भाग लिए एवं सबको दुकाने आवंटित हुई। इसके साथ ही सिंडिकेट का असर समाप्त हो गया।

बधाई दिए लोग

इस शुभ अवसर पर कैबिनेट मंत्री सूर्य प्रताप शाही को ग्राम प्रधान पकहा मुरारी मोहन शाही, ब्लाक प्रमुख पथरदेवा सुब्रत शाही,जिला उपाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी अजय शाही, नेता राम अशीष मौर्य, वरिष्ठ पदाधिकारी अवधेश कुमार सिंह, वरिष्ठ कार्यकर्ता रामायण साहनी, वरिष्ट कार्यकर्ता शिव शंकर तिवारी व दयाशंकर शास्त्री, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि व भाजपा के वरिष्ठ नेता संजय सिंह, समाजसेवी नेता सुनील राव, नेता सुजीत प्रताप सहित इत्यादि लोगो ने बधाई दी है।

115890cookie-check– कड़ा फैसला लेने के माहिर है शाही