जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा तहसील कसयाठ पर आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस पर सुनी गयी जनता की फरियाद
अमिट रेखा
निखिल कुमार ब्यूरो कुशीनगर जिलाधिकारी कुशीनगर एस. राजलिंगम व पुलिस अधीक्षक कुशीनगर धवल जायसवाल द्वारा तहसील कसया पर आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस पर फरियादियों की समस्याओं को सुना गया तथा राजस्व और पुलिस विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों को टीम बनाकर मौके पर जाकर शिकायतों को गम्भीरता से लेकर शत-प्रतिशत निष्पक्ष निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर द्वारा उपस्थित समस्त पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि संपूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण जल्द से जल्द किया जाना चाहिए तथा जिन प्रार्थना पत्रों का निस्तारण उच्चाधिकारी स्तर से किया जाना है उन पर रिपोर्ट लगाकर सम्बंधित अधिकारी को प्रेषित करें जिससे समय से उचित निस्तारण कराया जा सके इसके अतिरिक्त क्षेत्राधिकारी सदर कुन्दन कुमार सिंह द्वारा तहसील पडरौना एवं क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज जितेन्द्र सिंह कालरा द्वारा तहसील तमकुहीराज तथा क्षेत्राधिकारी खड्डा संदीप वर्मा द्वारा तहसील खड्डा में फरियादियों की समस्याओं को सुना गया एवं उनके निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया ।
More Stories
पथरदेवा और बरियारपुर के बीच होगा फाइनल भिड़ंत
कुशीनगर में गढ़ा मुक्ति अभियान बना उक्ति, निर्गत पैसा खा जाते निर्माता
कसया पुलिस के सहयोग से कुशीनगर में सेक्स टूरिज्म विकसित-सूत्र