July 27, 2024

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा तहसील कसया पर आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस पर सुनी गयी जनता की फरियाद

Spread the love

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा तहसील कसयाठ पर आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस पर सुनी गयी जनता की फरियाद

अमिट रेखा

निखिल कुमार ब्यूरो कुशीनगर जिलाधिकारी कुशीनगर एस. राजलिंगम व पुलिस अधीक्षक कुशीनगर धवल जायसवाल द्वारा तहसील कसया पर आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस पर फरियादियों की समस्याओं को सुना गया तथा राजस्व और पुलिस विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों को टीम बनाकर मौके पर जाकर शिकायतों को गम्भीरता से लेकर शत-प्रतिशत निष्पक्ष निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर द्वारा उपस्थित समस्त पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि संपूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण जल्द से जल्द किया जाना चाहिए तथा जिन प्रार्थना पत्रों का निस्तारण उच्चाधिकारी स्तर से किया जाना है उन पर रिपोर्ट लगाकर सम्बंधित अधिकारी को प्रेषित करें जिससे समय से उचित निस्तारण कराया जा सके इसके अतिरिक्त क्षेत्राधिकारी सदर कुन्दन कुमार सिंह द्वारा तहसील पडरौना एवं क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज जितेन्द्र सिंह कालरा द्वारा तहसील तमकुहीराज तथा क्षेत्राधिकारी खड्डा संदीप वर्मा द्वारा तहसील खड्डा में फरियादियों की समस्याओं को सुना गया एवं उनके निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया ।

125470cookie-checkजिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा तहसील कसया पर आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस पर सुनी गयी जनता की फरियाद

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने मंडी समिति एवम मतदान केन्द्र का किया निरीक्षण

Spread the love

अमिट रेखा -सुनील पाण्डेय

ब्यूरो महराजगंज

जिलाधिकारी डा0उज्ज्वल कुमार व पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता द्वारा थाना समाधान दिवस पनियरा व फरेन्दा का निरीक्षण कर आम पब्लिक की शिकायतो का निस्तारण की समीक्षा की गयी ।समीक्षा के दौरान पनियरा में पूर्व समाधान दिवस के 40 शिकायतो में तीन शिकायतो का निस्तारण न होने पर थानाध्यक्ष से कारण पूछा गया । आज वर्तमान में पाच शिकायते प्राप्त हुई थी जो जमीन पैमाईश व पारिवारिक समस्या से सम्बन्धित रहा।जिलाधिकारी ने तत्पश्चात सा0स0समिति पनियरा पर पहुचकर एफ0सी0आई0की संचालित धान क्रय केन्द्र के निरीक्षण में पाया गया कि ओकार यादव सचिव किसी कार्य से गोरखपुर जाना बताया गया । क्रय केन्द्र पर अब तक 19 किसानो से 654 कु0धान की खरीद मिली । 21 नवम्बर से अबतक कोई खरीद नही हुई है और न आज ही खरीद की जा रही थी । तत्पश्चात कमासिन बुजूर्ग में पी0सी0यू0का केन्द्र की स्वीकृति है परन्तु अन्य गांव बक्सा में खोला गया है।दोनो क्रय केन्द्रो की अनियमितता पर सहायक आयुक्त एंव सहायक निबन्धक सकारिता व डिप्टी आर0एम0ओ0 के प्रति नाराजगी ब्यक्त करते हुए दोनो क्रय केन्द्रो की जांच कर निलम्बन के साथ प्राथमिकी दर्ज कराये जाने की कार्यवाही सुनिश्चित किया जाय तथा कार्यवाही से अवगत कराये जाने का निर्देश दिया।मण्डी समिति आनन्द नगर में धान खरीद की जा रही थी ।

3830cookie-checkजिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने मंडी समिति एवम मतदान केन्द्र का किया निरीक्षण