November 21, 2024

हर्षोल्लास के साथ मनाई गई पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी की जयंती

Spread the love

हर्षोल्लास के साथ मनाई गई पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी की जयंती

ब्यूरो गोरखपुर।बांसगांव नगर स्थित वार्ड न.12 निवासी परमवीर सिंह के निवास पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर परमवीर सिंह ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया एवं उपस्थित सभी लोगों को मिठाई खिलाया। इस अवसर पर श्री सिंह ने कहा कि श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेई जी का ऐसा व्यक्तित्व था जिसका विपक्ष भी भूरी भूरी प्रशंसा करता था वह भारतीय राजनीति के शिखर पुरुष थे। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई कुशल संगठनकर्ता, प्रखर वक्ता,कवि, पत्रकार एवं भारतीय राजनीति के अजातशत्रु थे। विपक्ष के नेता भी अटल बिहारी बाजपेई का लोहा मानते थे। सत्यम सिंह ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई ने अपने शासनकाल में परमाणु परीक्षण कर दुनिया को यह बता दिया कि भारत से अगर कोई टकराएगा तो उसे मुंह की खानी पड़ेगी। अध्यक्षता कर रहे राकेश सिंह ने कहा की पंडित दिनदयाल के अंतोदय सपने को साकार करते हुए देश के गरीबों को दो रुपए किलो गेहूं एवं तीन रुपए किलो चावल देने का फैसला किया जो केंद्र की मोदी सरकार अटल बिहारी बाजपेई के सपने को साकार कर रही है। इस अवसर पर ब्रम्हा सिंह, वीरेंद्र सिंह, कर्मवीर सिंह, संजय सिंह, स्मृति सिंह, शौम्या सिंह, आकाश गुप्ता, प्रतीक सिंह आदि लोग उपस्थित रहे। उपस्थित लोगों ने अटल बिहारी बाजपेई के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया।

130100cookie-checkहर्षोल्लास के साथ मनाई गई पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी की जयंती