June 23, 2025

AMIT REKHA

अमिट रेखा :- सदा सच के साथ:-गोरक्षनगरी से प्रकाशित

वीएचएसएनडी सत्र का किया गया निरीक्षण

वीएचएसएनडी सत्र का किया गया निरीक्षण

गोरखपुर।बांसगांव के बड़ावन में मुख्य विकास अधिकारी संजय मीना,सीएमओ आशुतोष दुबे, डीपीओ अभिनव मिश्रा द्वारा संयुक्त रूप से वीएचएसएनडी सत्र का निरीक्षण किया गया।ए एन एम बीना,आंगनबाड़ी कार्यकत्रियाँ माया सिंह एवम् सरस्वती सत्र पर अपने सभी अभिलेखों और वजन मशीनो के साथ उपस्थित पायी गई।सत्र पर मुख्य सेविकाएँ बेबी पांडेय और सुनीता शुक्ला भी उपस्थित थी।आंगनबाड़ी के पास ड्यू लिस्ट और सभी गर्भवती धात्री की सूची थी जिनमें अधिकांश का स्वास्थ्य जाँच किया गया।मुख्य विकास अधिकारी द्वारा केंद्र पर आलोक नामक अति कुपोषित बच्चे का वजन सामने कराया गया एवम् ऊँचाई ली गई।आलोक की वजन और ऊँचाई तीन अक्तूबर को आठ किलोग्राम और ऊँचाई 80 सेंटीमीटर थी,आज सत्र पर पुनः माप में वह 8.4 किलोग्राम का हो गया।बच्चा पहले सैम श्रेणी में था जो की अब मैम श्रेणी में आ गया है.सीडीओ द्वारा बच्चो को केला वितरण किया गया।कुपोषित बच्चे के विशेष देखभाल के लिए मुख्य सेविकाओं और एएनएम को निर्देशित किया गया. बच्चों की माताओं को स्वच्छता, साफ़ सफ़ाई के लिए प्रेरित किया गया और गर्भवती धात्री के उचित देखभाल के लिए जागरूक किया गया।मुख्य विकास अधिकारी द्वारा एएनएम और आंगनबाड़ी को आगे भी सभी स्वास्थ्य मशीनों की सत्रों पर उपलब्ध रहने के लिए विशेष तौर पर निर्देशित किया गया. पंजीकृत लाभार्थियों के बारे में जानकारी ली गई।सीडीपीओ संजय कुमार को पूरे बांसगांव में कुपोषण दूर करने के लिए रणनीतिक तौर पर काम करने को कहा गया सीडीओ ने मिशन खिलखिलाहट को सभी ब्लॉक में आगे बढ़ाने को कहा जिसके अन्तर्गत डीपीओ, सीडीपीओ,मुख्य सेविकाएँ अतिकुपोषित बच्चों को गोद लेकर उन्हें व्यक्तिगत ध्यान कर कुपोषण मुक्त कर रहे हैं. आलोक नामक अतिकुपोषित बच्चे को मुख्य सेविका सुनीता शुक्ला ने गोद लिया है।

About The Author

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com