February 19, 2025

गोरखपुर में वैश्य पार्टी का गठन, डॉ सी पी गुप्ता बने राष्ट्रीय

Spread the love

गोरखपुर में वैश्य पार्टी का गठन, डॉ सी पी गुप्ता बने राष्ट्रीय

गोरखपुर।वैश्य समुदाय के प्रबुद्ध लोगों की रविवार को एक बैठक सिल्वर स्पून रेस्टोरेंट में आहूत की गई.इस बैठक के दौरान वैश्य समुदाय पर होने वाली जाजतियों और राजनैतिक भागीदारी पर चर्चा की गई । बैठक में आए हुए सभी वक्ताओं ने एक स्वर में यह माना कि अन्य सभी पार्टियां वैश्य समुदाय के लोगों से वोट और नोट लेकर अपना प्रचार प्रसार और विकास तो कर लेती है लेकिन वैश्य समुदाय के लोगों को टिकट और राजनीतिक पद देने के विषय में सोचती भी नहीं है.ऐसे में वैश्य समुदाय के लोग सिर्फ वोट और नोट देने की एक मशीन बन कर रह गए हैं।अब समय आ गया है कि दूसरे का झंडा ढोने के इतिहास को बदलकर स्वयं का झंडा बनाया जाए और वैश्य पार्टी का गठन किया जाय।बैठक में सर्वसम्मति से डॉ सी पी गुप्ता को अंतरिम राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया । डॉक्टर सी पी गुप्ता ने अपनी कार्यकारिणी का गठन किया जिसमें अंतरिम कार्यकारी अध्यक्ष डॉ अश्वनी वर्मा को, अंतरिम राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सतीश जायसवाल को अंतरिम राष्ट्रीय महासचिव पारस रौनियार और रवि गुप्ता को अंतिम राष्ट्रीय सचिव चंद्रभान साहू और सतीश रौनियार को अंतरिम राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष डॉक्टर केबी गुप्ता को,अंतरिम राष्ट्रीय संगठन मंत्री और प्रवक्ता डॉ अनिल गुप्ता को, अंतरिम राष्ट्रीय प्रवक्ता और उप कोषाध्यक्ष छेदी साहू को बनाया गया।महिला प्रकोष्ठ में कुमारी रेनू गुप्ता को राष्ट्रीय प्रवक्ता और महिला प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनाया गया।सैनिक प्रकोष्ठ में कृष्ण चंद साहू को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया ।
प्रदेश स्तर पर कार्यकारिणी का गठन भी किया गया जिसमें अंतरिम कार्यकारी अध्यक्ष का पद बैजनाथ रौनियार को , अंतरिम कार्यकारी उपाध्यक्ष अनूप अग्रहरि और भुवन पति जैसवाल ,अंतरिम कार्यकारी प्रदेश महासचिव घनश्याम कसौधन,प्रदेश सचिव श्रीकांत गुप्ता और कपूर चंद साहू को दिया गया।उत्तर प्रदेश मीडिया का प्रभार मुकेश और जयप्रकाश को दिया गया।सैनिक प्रकोष्ठ में भी जगत प्रसाद साहू को प्रदेश अध्यक्ष का दायित्व दिया गया।गोरखपुर में कार्यकारिणी के गठन में सुभाष चंद जायसवाल को जिला अध्यक्ष बनाया गया।इस बैठक में डॉ संजीत कुमार,राकेश गुप्ता सूरज शर्मा,विजय अग्रहरी ,रतन गुप्ता आदि ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।

130130cookie-checkगोरखपुर में वैश्य पार्टी का गठन, डॉ सी पी गुप्ता बने राष्ट्रीय