December 2, 2024

गोरखपुर सीएमओ ने किया अलर्ट बोले इस फोन कॉल से रहें सावधान

Spread the love

अमिट रेखा सत्य प्रकाश यादव

ब्यूरो गोरखपुर:- सीएमओ डॉ. श्रीकांत तिवारी ने कहा है कि कोविड-19 टीकाकरण के लिए कहीं से न तो कोई कॉल की जा रही है और न ही आम आदमी का पंजीकरण किया जा रहा है। अभी तक सिर्फ सरकारी और निजी क्षेत्रों में कामकर रहे स्वास्थ्यकर्मियों की प्रामाणिक सूची के आधार पर उन्हीं का पंजीकरण किया गया है। ऐसे में अगर पंजीकरण करने के नाम पर कोई कॉल आता है, तो ऐसे कॉल से सावधान रहें। टीकाकरण पंजीकरण के नाम पर जानकारी देने पर आप साइबर क्राइम का शिकार हो सकते हैं। सीएमओ ने बताया कि ऐसे प्रकरण संज्ञान में आ रहे हैं। इनमें कोविड टीकाकरण पंजीकरण के नाम पर धोखाधड़ी की जा रही है। उन्होंने बताया कि हालांकि अब तक जिले में ऐसा कोई मामला सामने नहीं आया है, लेकिन इसके बाद भी लोगों का सतर्क रहने की जरूरत है। फ्रॉड करने वाले कोविड टीकाकरण पंजीकरण के नाम पर फोन करके आधार कार्ड और ई-मेल आईडी का विवरण मांगते हैं। आधार कार्ड का विवरण देने के बाद उसके वेरीफिकेशन के नाम पर ओटीपी की मांग करते हैं। जैसे ही सामने वाला ओटीपी देता है, आधार कार्ड से जुड़े बैंक खाते से रकम उड़ा दी जाती है। इसलिए टीकाकरण के नाम पर फोन के जरिए कोई भी विवरण मांगा जा रहा हो तो उसे कोई जानकारी न दें। सीएमओ ने नए साल के जश्न में कोविड व्यवहार न भूलने की भी अपील की है। कहा है कि कोरोना अभी गया नहीं है। शारीरिक दूरी, मास्क का उपयोग और हाथों की साफ-सफाई पर ध्यान देने से कोविड से जंग जीती जा सकती है। बिना मास्क लगाए सार्वजनिक स्थानों पर न जाएं। अगर पास-पड़ोस में कोई विदेश से लौटा हो तो उसे भी कोविड जांच के लिए प्रेरित करें। एडीजी ने जालसाजों पर कार्रवाई के लिए दिया निर्देश
कोविड वैक्सीन के लिए पंजीकरण के नाम पर जालसाजी की जानकारी होते ही एडीजी जोन दावा शेरपा ने सभी एसएसपी, एसपी को पत्र जारी कर जालसाजों पर शिकंजा कसने का निर्देश दिया है। उन्होंने लोगों को जागरूक करने के साथ ही साइबर सेल की मदद से कार्रवाई का आदेश दिया है। एडीजी जोन दवा शेरपा ने बताया कि जालसाज सक्रिय हैं और लोगों को सतर्क रहना चाहिए। पुलिस को कार्रवाई करने के निर्देश दिया गए हैं।

17860cookie-checkगोरखपुर सीएमओ ने किया अलर्ट बोले इस फोन कॉल से रहें सावधान