दिनेश गुप्ता
तहसील प्रभारी
देवरिया खुखुन्दू।
थाना खुखुन्दू द्वारा देखभाल क्षेत्र, शान्ति व्यवस्था व रोकथान जुर्म जरायम तथा संदिग्ध व्यक्ति/वस्तु वाहन चेकिंग हेतु क्षेत्र में भ्रमणशील थे कि मुखबिर की सूचना पर मुसैला तिराहे के पास से 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया जिनके द्वारा अपना नाम पता अनुप उर्फ छोटू पत्र राधाकुवर निवासी बहुअरा , सहतवार, बलिया शान्तनु कुमार पुत्र राजेश सिंह निवासी फतेपुर राघोपुर, वैशाली, बिहार, बलराम कुमार पुत्र स्व. शेरबहादुर निवासी राजेन्द्र नगर रोड नं0 13ए पटना कदमकुआँ पटना बिहार, प्रियेश आनन्द उर्फ लख्खी पुत्र शिवमनी प्रसाद निवासी शाहपुर रामघाट नगरनौसा नालन्दा बिहार तथा मुकेश कुमार सिंह पुत्र टुनटुन सिंह निवासी बागबेड़ा रोड नं0 1 नियर हिलटोक स्कूल जमशेदपुर झारखण्ड बताया गया। अभियुक्तों के पास से 1 अदद मोबाइल एम0आई0 कम्पनी, दो अदद चार पहिया वाहन क्रमशः 1 अदद स्कारपिओ रजिस्ट्रेशन नं0 BR 02 PA 7782 व 1 अदद वेरना कार रजिस्ट्रेशन नं0 BR 1AJ 2620 तथा 2 अदद देशी तमंचा व दो अदद कारतूस क्रमशः 315 बोर व 12 बोर बरामद किया गया। पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए बरामद मोबाइल, चार पहिया वाहन तथा तमंचा व कारतूस को कब्जे में लेकर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष खुखुन्दू अनिल कुमार यादव,एसआई शशिना, कांस्टेबल इब्राहीम अली,विजय जायसवाल, अजय सिंह यादव, रमेश यादव,दीनदयाल चौहान शामिल रहे।
More Stories
मोटर साइकिल और बोलेरो की टक्कर मे एक अधेड़ व्यक्ति की इलाज के दौरान हुई मृत्यु
चौरा पुलिस और शराब माफिया की मिलीभगत से तस्करी का खेल जारी
आस्था की नगरी कुशीनगर में फल फूल रहा है वेश्यावृत्ति का गोरख धंधा