September 16, 2024

बोरे में 18 वर्षीय युवती की लाश मिलने से मचा हड़कंप सिर पर गहरा चोट रेप की आशंका

Spread the love

अमिट रेखा सत्य प्रकाश यादव
ब्यूरो गोरखपुर

गोला थाना क्षेत्र के बारा नगर कैनाल में लहमतिया पुलिया के साइफन में एक बोरे में 18 वर्षीय युवती की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी है। बोरे में लाश होने की खबर तब पता चली जब एक किसान अपने खेत में पानी चलाने के लिए नहर पर गया और कुत्तों द्वारा बोरे को नोचते देखा। पास गया तो बोरे में से एक हाथ बाहर आ गया। जिसके बाद शोर मचाते हुई स्थानीय लोगों को सूचना दिया। उसके बाद किसी ने घटना की जानकारी पुलिस को दे दी। घटना की सूचना के साथ ही सीओ, कोतवाल तत्काल मौके पर पहुंच गए और शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिये भेजवाया। प्राप्त जानकारी के अनुसार बृहस्पतिवार की सुबह लगभग 7 बजे के करीब एक किसान अपने खेत में पानी चलाने के लिये नहर पर गया हुआ था। वही उसने देखा कि एक बोरे को कुछ कुत्ते नोच रहे हैं। किसान जब पास में गया और कुत्तों को भगाया तो देखा कि बोरे से एक हाथ निकला हुआ है। किसान ने शोर मचाया और स्थानीय लोगों को सूचना दिया। बोरे में लाश मिलने की खबर क्षेत्र में आग की तरह फैल गयी और देखते देखते सैकडों लोगों की भीड़ इकठ्ठी हो गयी। इसी बीच किसी घटना की सूचना पुलिस को दे दी। सूचना मिलते ही गोला सीओ श्यामदेव बिंद, गोला कोतवाल संतोष कुमार सिंह अपने हमराहियों संग मौके पर पहुंच गए और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आशंका जताया जा रहा है कि घटना को कंही और अंजाम देने के बाद शव को उक्त स्थान पर ठिकाने लगाया गया है। फिलहाल युवती की शिनाख्त खबर लिखे जाने तक नही हो पाई है और पुलिस कानूनी कार्यवाही में जुटी हुई थी।

सिर पर थे चोट के निशान

प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो युवती को दो चोकर के बोरे में भर कर फेंका गया था। पुलिस ने जब बोरा खोला तो सिर पर चोट थे। बताया जा रहा है कि युवती का गर्दन टूटा हुआ भी प्रतीत हो रहा था। वही रेप का भी आशंका व्यक्त किया जा रहा है। फिलहाल पोस्टमार्टम के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी की युवती के मौत का कारण क्या है और उसके साथ दुराचार हुआ है कि नही?

25150cookie-checkबोरे में 18 वर्षीय युवती की लाश मिलने से मचा हड़कंप सिर पर गहरा चोट रेप की आशंका