इमरान अंसारी मेहराना लार
अमिट रेखा
सर्वानंद शांडिल्य योगेश्वर महाविद्यालय जमुआ तिवारी में अभिषेक तिवारी के नेतृत्व में दर्जनों लोगों को सम्मानित किया गया भाजपा नेता अभिषेक तिवारी ने अपने क्षेत्रवासियों के लिए इस बार तन मन और धन से तैयार हैं महाविद्यालय में अनेकों भाजपा नेताओं को सम्मानित किया गया भाजपा के सह मीडिया प्रभारी अजय दुबे वत्स , अखिलेश कुमार सहित अनेको भाजपा कार्यकर्ताओं को ,भाजपा जिला अध्यक्ष डॉक्टर अंतर्यामी सिंह ने सम्मानित किया । पूर्व प्रधानाचार्य योगेश्वर तिवारी ने कहां की इस बार मेरा बेटा जिला पंचायत चुनाव लड़ेगा और जनता की सेवा करेगा जनता की सेवा करने में वह अपना खून पसीना एक कर देगा श्री तिवारी ने कहा कि मेरा बेटा अभिषेक पहले भी लोगों का सेवा किया है और अभी भी करता है लेकिन इस बार अगर जिला पंचायत सदस्य में वह अगर पर्चा दाखिला करके जीत जाए तो वह लोगों का सेवा करने में अपना जी जान लगा देगा। इस सम्मान समारोह कार्यक्रम में सुनील स्नेही ने सुंदर देवी गीत प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम में स्नेही के देवी गीत के बाद अटल बिहारी वाजपेई के चित्र पर माल्यार्पण हुआ बारी-बारी से सभी दिग्गज नेताओं ने अपना अपना विचार रखा कार्यक्रम के अंत में भाजपा जिला अध्यक्ष डॉक्टर अंतर्यामी सिंह ने पत्रकार सर्वेश द्विवेदी सलेमपुर को माला पहनाकर स्वागत किया।इस कार्यक्रम में पत्रकार शिवाकांत तिवारी गुरुकुल वाणी, बृजभूषण तिवारी , विनोद ठठेरा ,संतोष त्रिगुणायत , अभिषेक जायसवाल , अशोक तिवारी, अनूप उपाध्याय, रविशंकर मिश्रा , रमाकांत मिश्र, शिवाकांत तिवारी ,अमर दत्त यादव एवं समस्त भूत अध्यक्ष एवं सेक्टर संयोजक मौजूद रहे साथ मे लगभग सभी इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया के पत्रकार लोग भी मौजूद रहे ।
More Stories
महिला सफाई कर्मी से ग्राम प्रधान की नोक झोंक, मारने पीटने का वीडियो वायरल।
मत्स्य विभाग द्वारा आयोजित रिवर रेंचिंग कार्यक्रम मे कृषि मंत्री हुए सम्मिलित
आस्था की नगरी कुशीनगर में फल फूल रहा है वेश्यावृत्ति का गोरख धंधा